आगरा. ताजनगरी आगरा में नवदम्पत्ति के बीच सुहागरात में जमकर बवाल हो गया. दुल्हन ने कहा- कहीं तुम नपुंसक तो नहीं, जो सुहागरात मनाने से इनकार कर रहे हो, कहते हुए पत्नी ने इतना बवाल काटा कि मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है. वहीं दोनों पक्ष भी आपस में विवाद सुलझाने में जुटे हैं. यह अजीबो गरीब मामला उत्तर प्रदेश के आगरा में थाना पिनाह क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके की है. भदरौला निवासी लड़की की शादी 8 महीने पहले गाजियाबाद निवासी युवक से हुई.
बताया जा रहा है कि लड़की वालों ने अपनी हैसियत के मुताबिक धूमधाम से शादी की. करीब 10 लाख रुपए खर्च हुए थे, लेकिन सुहागरात को ही पति संबंध बनाने से आनाकानी करने लगा. उस समय तो वह शांत रही. अगले दिन फिर ऐसा ही हुआ तो उसे कुछ शक हुआ. उन्हें इस बारे में अपनी ननद से बात की तो परिवार में हंगामा मच गया. ससुरालियों ने भी साथ देने की बजाय उसके साथ मारपीट करके उसे प्रताडि़त किया.
अचानक पति के नपुंसक होने का पता चला
पुलिस को दी शिकायत में पीडि़ता ने बताया कि ससुरालियों ने उससे दहेज की मांग की. वे उसे बुलेट बाइक और 2 लाख रुपए मांगने लगे. इस बीच पति ने और ज्यादा दूरियां बना लीं. कुछ दिन की जद्दोजहद के बाद अचानक उसे पता लगा कि पति नपुंसक है. वह बाप बनने के लायक ही नहीं है, इसलिए वह पत्नी से दूर रहता है. यह जानकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. इस बारे में उसने अपने मायके वालों को बताया.
पुलिस को 6 ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दी
पीडि़ता के अनुसार, मामले की जानकारी मिलते ही मायके वाले ससुराल आए और विरोध जताया तो ससुरालियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद उन्होंने मारपीट कर उसे ससुराल से निकाल दिया. तब से वह अपने मायके में रह रही है. उसने पुलिस को अपने पति विशाल, ससुर रतिराम, देवर बबलू, रोबिन, देवरानी नेहा, ननद सोनी के खिलाफ झूठ बोलकर शादी करने और विरोध करने पर दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-OMG: सुहागरात को दुल्हन के पेट में उठा दर्द, सुबह बनी मां, बच्ची को दिया जन्म, मचा हड़कम्प
Agra: सुहागरात में पता चला की दुल्हन किन्नर है, पति पहुंचा कोर्ट, इतने सालों बाद हुआ यह फैसला
Bihar: सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने करा दी दूल्हे की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
Doraha: सुहागरात को भाग गया पति, तन्हाई में दुल्हन ने देवर को अपनाया, अकेले में देखें यह वेब सीरिज
इंदौर की लुटेरी दुल्हन: पीरियड्स में हूं, कहकर नहीं मनाई सुहागरात, हुई फरार