मुंबई. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को कार्डियक अरेस्ट आने के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शाहनवाज हुसैन पहले केंद्रीय मंत्री और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं. हुसैन तीन बार लोकसभा के सदस्य और बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रहे हैं. समाचार के अनुसार फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनका इलाज जारी है. सूचना मिलने के बाद कई भाजपा नेता भी वहां पहुंच गए हैं.
मुंबई में शाहनवाज हुसैन को मंगलवार शाम 4 बजे के करीब अचानक सीने में दर्द उठा था, इसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां डाक्टरों ने ईसीजी जांच की तो पता चला कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है. बताया जा रहा है कि डाक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी कर दी है. अभी वे लीलावती अस्पताल के आईसीयू में डाक्टर उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-JABALPUR: केंट विधानसभा क्षेत्र भाजपा नेता का कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लडऩा लगभग तय..!
भाजपा-जेडीएस लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, अमित शाह-कुमार स्वामी की मौजूदगी में जेडीएस हुई एनडीए में शामिल
संस्कारधानी में भाजपा ने लिखी विकास की उत्कृष्ठ गाथा: आशीष अग्रवाल
MP: अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह भाजपा में शामिल..!
यूपी में भाजपा ने किया संगठन में बड़ा फेरबदल, बदले 69 जिलाध्यक्ष, यहां देखिए पूरी लिस्ट