पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में भारतीय जनता पार्टी ने 57 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की है. जिसमें जबलपुर की केन्ट विधानसभा से अशोक रोहाणी, पनागर से सुशील तिवारी इंदू, पाटन से अजय विश्नोई को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं हमेशा की तरह उत्तर-मध्य व सिहोरा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को लेकर विचार मंथन किया जा रहा है.
बताया गया है कि जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों में से 6 पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पहली सूची में पूर्व विधानसभा क्षेत्र से अंचल सोनकर, बरगी से नीरज सिंह के नाम की घोषणा की थी, इसके बाद दूसरी सूची में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद राकेश सिंह को प्रत्याशी बनाकर चौंका दिया. तीसरी सूची में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा से प्रत्याशी की घोषणा की. आज भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने चौथी सूचनी जारी कर दी, जिसमें जबलपुर की उन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जहां पर पहले से ही भाजपा विधायक काबिज है, उन्ही पर संगठन ने भरोसा जताया है. इसके अलावा जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा व सिहोरा को लेकर शीर्ष नेतृत्व के बीच विचार मंथन चल रहा है, जल्द ही यहां से भी भाजपा अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगा. हालांकि उत्तर-मध्य विधानसभा सीट जो भाजपा का गढ़ मानी जाती है, पिछले बार चंद वोट से हार गई थी. जिसके चलते इस सीट को लेकर जल्दबाजी नहीं की जा रही है. यहां से पूर्व विधायक शरद जैन, संदीप जैन गुड्डा, धीरज पटैरिया प्रमुख दावेदार माने जा रहे है. वहीं सिहोरा विधानसभा में अभी भाजपा की ही विधायक काबिज है, इसके प्रत्याशी के नाम की घोषणा नही की है. जिसे लेकर यह चर्चा है कि कहीं पार्टी यहां से कोई नया चेहरा तो सामने नहीं लाना चाहती है. क्योंकि इस चुनाव से कई नेताओं का भविष्य भी तय हो जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर मंडल के जरुआ खेड़ा, गनेश गंज एवं लिधोरा खुर्द स्टेशनों पर इन ट्रेनों का हुआ ठहराव
Railway: जबलपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग
एमपी के 24 जिलों से मानसून की विदाई, दो दिन में जबलपुर से भी होगा विदा..!