Jabalpur: भेड़ाघाट स्टेशन पर रेलवे एवं NDRF टीम का रेल हादसे का किया संयुक्त मॉकड्रिल अभ्यास

Jabalpur: भेड़ाघाट स्टेशन पर रेलवे एवं NDRF टीम का रेल हादसे का किया संयुक्त मॉकड्रिल अभ्यास

प्रेषित समय :18:46:01 PM / Fri, Oct 13th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर विवेक शील के मार्गदर्शन में जबलपुर रेल मंडल के भेड़ाघाट स्टेशन पर दिनांक 12 अक्टूबर रात में 8.23 बजे रेलवे में दुर्घटनाओं के मद्देनजर जानमाल की क्षति की रोकथाम एवं आपातकालीन परिस्थितियों में रेलवे एवं राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन एजेंसियों की प्रति जागरूकता व सजगता को परखने हेतु  राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) बटालियन एवं रेलवे विभाग की टीम द्वारा संयुक्त फुल स्केल मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया. इसके अंतर्गत काल्पनिक दुर्घटना का घटनाक्रम दर्शाया गया एवं घटना से निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा अपने कर्मचारियों का कौशल दक्षता जांचने हेतु एनडीआरएफ बटालियन की टीम के साथ रेलवे से होने वाली आपदाओं से किस तरह निपटा आए इसका संयुक्त अभ्यास किया गया.

इस संयुक्त अभ्यास के अंतर्गत काल्पनिक गाड़ी से 09315 अप के 03 कोच अवपथित होकर एक दूसरे के ऊपर चढऩा दर्शाया गया व 14 यात्रियों के घायल एवं 03 की मृत्यु की सम्भावना व्यक्त की गई. जिसकी सूचना प्राप्त होने पर  सभी विभागों के अधिकारी दुर्घटना राहत गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंचे. साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं रेलवे कर्मियों द्वारा बोगियों में फँसे यात्रियों एवं शवों को निकालने व चिकित्सा मुहैया कराने का अभ्यास किया गया ऑपरेशन के पश्चात घटना को समय 22.40 बजे मॉक ड्रिल घोषित किया गया.

राज्य सरकार की जबलपुर  के जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षकों सहित आपातकालीन आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसी जैसे एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा फायर ब्रिगेड सेवा चिकित्सा एजेन्सी, सिविल पुलिस इत्यादि भी अभ्यास में सम्मिलित हुए. मॉक ड्रिल के इस अभ्यास में एनडीआरएफ की टीम का नेतृत्व जबलपुर कंपनी के कमांडेट श्री अनिल पाल द्वारा किया गया.

मॉक ड्रिल अभ्यास में रेलवे के संरक्षा विभाग, यांत्रिक विभाग, कर्षण वितरण विभाग, अभियांत्रिकी विभाग, वाणिज्य विभाग रेलवे सुरक्षा बल, चिकित्सा विभाग, कार्मिक विभाग एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों इत्यादि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया एवं इस आयोजन का क्रियान्वयन प्रभात कुमार, एस. के. सिंह, राजेश शर्मा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, अरुण कुमार त्रिपाठी एवं अन्य शाखा अधिकारी सर्वश्री जेपी सिंह, विराट गुप्ता, संजय मनोरिया, डॉ आर. के. मिश्रा, नितेश कुमार सोने, गुन्नार सिंह, सौरभ अवस्थी सहित अनेक अधिकारी बड़ी संख्या में घटना स्थल पर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा रेलवे कंट्रोल कक्ष जबलपुर में उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बक्सर: रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 4 लोगों की मौत

रेलवे ने प्रयागराज-इटारसी के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने की तैयारी की शुरू, सर्वे हो रहा

WCREU का जोरदार प्रदर्शन: कहा- S&T-इंजीनियरिंग विभाग के अफसरों का रवैया तानाशाही, रेल कर्मचारियों की प्रताडऩा बर्दाश्त नहीं

Railway: एचआरएमएस लीव मॉडयूल में आ रही समस्याओं से WCREU ने डीजी रेलवे बोर्ड को अवगत कराया

WCREU की मांग पर रेलवे में महिला ट्रेक मेन्टेनर-रनिंग स्टाफ को मिलेगा कैडर चेंज करने का अवसर