रेलवे के कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन के बराबर बोनस, केंद्रीय केबिनेट का निर्णय

रेलवे के कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन के बराबर बोनस, केंद्रीय केबिनेट का निर्णय

प्रेषित समय :16:21:05 PM / Wed, Oct 18th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. केंद्रीय कैबिनेट ने आज 18 अक्टूबर को कई निर्णय लिये, जिसमें रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन के बराबर बोनस देने का निर्णय लिया गया. इस निर्णय की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों को दी.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे विभाग के नॉन गजेटेड रेलवे कर्मियों को त्योहारों के पहले 11 लाख 7 हजार 344 कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस यानी 78 दिन की सैलरी के बराबर बोनस देने का तय किया है. इसके ऊपर एक 1969 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस रेलवे 2010-11 से अपने कर्मचारियों को देता है.

सरकार ने पेंशन धारकों को भी दी राहत

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के अलावा पेंशनधारकों को भी सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए राहत दी है. उनके लिए भी चार फीसदी की समान दर से डीआर में बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी भी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगा. अब पेंशनधारकों को पेंशन के साथ डीआर की नई दरों के आधार पर भुगतान देय होगा. पेंशनर्स के लिए भी महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे की मॉकड्रिल विवादों में घिरी: भूखे-प्यासे घंटों काम करते रहे एआरटी स्टाफ, डीआरएम से शिकायत

AIRF की रेलवे बोर्ड से मांग: इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को प्रोटेक्टिव गियर्स की खरीद के लिये नकद राशि दी जाए

प्रयागराज जंक्शन के दो प्लेटफार्म 77 दिनों के लिए हुए बंद, रेलवे ने निरस्त की पांच जोड़ी ट्रेनें, ये ट्रेनें यहां से चलेंगी

एआईआरएफ ने लिखा लेटर: रेलवे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक मिले शीघ्र बोनस

Jabalpur: भेड़ाघाट स्टेशन पर रेलवे एवं NDRF टीम का रेल हादसे का किया संयुक्त मॉकड्रिल अभ्यास