जबलपुर. यात्रियों की सुविधा एवं सरंक्षित यात्रा के लिए गाड़ी संख्या 11447/11448 जबलपुर-हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस में तीसरा रैक एलएचबी कोच से चलाने का निर्णय लिया गया है.
आगामी 26 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 11447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से और वापसी में दिनांक 28 अक्टूबर से गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन हावड़ा स्टेशन से एलएचबी रैकों के साथ प्रस्थान करेगी. गाड़ी में एलएचबी कोच लगने से गाड़ी की कोच कंपोजीशन इस प्रकार रहेगी.
एलएचबी कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 01 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआरडी, 01 वीपी सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे.
एलएचबी कोचेस की यह है खासियत
एलएचबी कोच पारंपरिक (आईसीएफ) कोच की तुलना में काफी आरामदायक और अधिक सुरक्षित होते हैं. इनमें उच्च गति क्षमता होती है और वजन में हल्का होते हैं. इन कोचों की एन्टी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाओं के दौरान उन्हें ढेर होने से रोकती हैं. इससे यात्रियों को नुकसान कम होने की संभावना रहती है. नए डिजाइन में तैयार किये गए यह कोच यात्रा का सुखद एहसास कराते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे की मॉकड्रिल विवादों में घिरी: भूखे-प्यासे घंटों काम करते रहे एआरटी स्टाफ, डीआरएम से शिकायत
एआईआरएफ ने लिखा लेटर: रेलवे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक मिले शीघ्र बोनस