पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रभावी चेकिंग शुरु कराई है. इस दौरान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के थानों की पुलिस ने अभियान चलाकर कार्यवाही की है. पुलिस ने सफारी वाहन से भाजपा के कमल के फू ल की पट्टी उतरवाई. वहीं 27 मोटर साइकलों के माडीफाई साइलेंसर निकलवाए व बिना नम्बर के 689 वाहनों को जब्त किया.
बालाघाट के सफारी वाहन को रोककर कार्यवाही-
ओमती पुलिस ने रसल चौक पर चेकिंग के दौरान सफेद रंग की टाटा सफारी सफेद क्रमांक सीजी 10 एएन 8181 को रोक गाड़ी में नम्बर प्लेट के उपर भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश एवं दोनो तरफ कमल का फूल बने थे. केसरिया एवं हरे रंग की नेम प्लेट लगी हुई थी. वाहन मे ंचालक एवं एक अन्य व्यक्ति पीछे बैठा मिलाए नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम नरेंद्र मानेकर उम्र 46 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 24 इंद्रानगर बालाघाट तथा पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने स्वयं को वाहन मालिक होना बताते हुये अपना नाम महेन्द्र सुराना उम्र 65 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 06 शनि मंदिर के बाजू में नया सराफा बालाघाट का होना बताया. पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त करते हुए धारा 188 भादवि के तहत कार्रवाई की है.
विद्युत पोल पर लगा कांग्रेस का झंडा हटाया-
शहपुरा पलिस ने बिलखरवा रोड के सामने विद्युुत पोल पर लगे राजनैतिक दल इंडियन नेशनल कांग्रेस का झण्डा हटाते हुए धारा 188 भादवि तथा 3 सम्पत्ति विरूपण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
कृषि उपज मंडी से भाजपा का झंडा हटाया-
इसी प्रकार कृषि उपज मंडी परिसर के टीन शैड के खम्बा पर राजनैतिक दल भाजपा का झंडा बधंा मिला. शासकीय सम्पत्ति पर मतदान प्रचार प्रसार हेतु झंडा लगाए जाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 188 भादवि तथा धारा 3 सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.
Rail News: जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का तीसरा रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित
बाइक सवार भाई-बहन को रौंदते हुए खेत में घुसी यात्री बस, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर
MP के 29 जिलों में दो दिन में बारिश के आसार, जबलपुर में बदली छाएगी..!
जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!