पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन फार्म लेने व जमा करने का सिलसिला आज से शुरु हो गया है. आज कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया, एकता ठाकुर व अभिषेक चौकसे चिंटू व बरगी विधानसभा से गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी मांगीलाल मरावी ने भी फार्म लिया है. कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है, नामांकन फार्म के लिए कलेक्ट्रेट के गेट नम्बर एक से प्रवेश दिया जा रहा है. अभ्यर्थी के साथ केवल पांच व्यक्ति ही रिटर्निंग आफिसर के पास जा सकते है.
बताया गया है कि पहले दिन कलेक्ट्रेट में आठ विधानसभा के लिए कक्ष बनाए गए है, जहां पर प्रत्याशी पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 30 अक्टॅूबर तक फार्म भरे जाएगें, 31 को स्कूटनी होगी. नामांकन दाखिल करने के लिए एक नम्बर गेट से प्रवेश दिया जा रहा है. अभ्यर्थी के साथ केवल पांच व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के पास जा सकते है. आज पहले दिन नामांकन फार्म लेने के लिए पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया, सिहोरा से एकता ठाकुर, केंट से अभिषेक चौकसे चिंटू व बरगी विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मांगीलाल मरावी फार्म लेने पहुंचे. नामांकन फार्म लेने व जमा करने के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर विधानसभा वार बनाए गए कक्ष में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 100 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को तैनात किया गया है. कलेक्ट्रेट के मुख्यद्वार से आने जाने वाले हर व्यक्ति को कड़ी पूछताछ व जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को आई कार्ड देखकर प्रवेश दिया जा रहा है. नामांकन को लेकर भी व्यवस्थाएं की गई है, जिसके चलते कलेक्ट्रेट में सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी केवल तीन वाहनों को ही अनुमति मिलेगी, सिर्फ पांच व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश ले पाएगें. नामांकन जुलूस में दस से अधिक वाहन एक साथ नहीं चल सकेगें. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के लिए एक प्रस्तावक व अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए 10 प्रस्तावक आवश्यक होंगे. इसके अलावा प्रत्याशी यदि दूसरे विधानसभा क्षेत्र का निवासी है तो उसे मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नाम निर्देशन के पत्र के साथ लगाना होगा. प्रत्याशी यदि आरक्षित सीट से चुनाव लड़ रहा है तो उसके लिए जाति प्रमाण पत्र पेश करना जरुरी होगा.
MP के 29 जिलों में दो दिन में बारिश के आसार, जबलपुर में बदली छाएगी..!
जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!
Rail News: जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का तीसरा रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित