पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में उत्तर-मध्य विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा होते ही बवाल मच गया. इस सीट से दावेदारी कर रहे नेताओं व उनके समर्थकों ने संभागीय कार्यालय पहुंचकर हंगामा कर प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शन के दौरान समर्थकों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. यहां तक कि केन्द्रीय मंत्री व प्रभारी भूपेन्द्र यादव के गनमैन के साथ जमकर मारपीट कर दी.
बताया जाता है कि जबलपुर की उत्तरमध्य से अभिलाष पांडेय व सिहोरा से संतोष बरकड़े के नाम की घोषणा की गई. अभिलाष पांडेय के नाम की घोषणा होते ही उत्तर-मध्य विधानसभा से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे भाजपा नेताअ व उनके समर्थक आक्रोशित हो गए, सैंकड़ों की संख्या में एकत्र हुए भाजपा कार्यकर्ता रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय पहुंच गए. जहां पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए केन्द्रीय मंत्री व प्रभारी भूपेन्द्र यादव के गनमैन के साथ जमकर मारपीट कर दी.
हालांकि हंगामे के वक्त भाजपा का कोई भी वरिष्ठ नेता दिखाई नहीं दिया है. इस मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर आरोप लगाए जा रहे है कि उत्तरमध्य विधानसभा से प्रत्याशी के नाम के फेरबदल उन्ही के इशारे पर किया गया है. दावेदारों के समर्थकों द्वारा वीडी शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई है. रानीताल संभागीय कार्यालय में हो रहे हंगामे को देख राह चलते लोग भी रुक गए थे, जिनका कहना है कि भाजपा जैसी अनुशासित पार्टी में भी ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र से नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री शरद जैन व धीरज पटैरिया द्वारा टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे.
लेकिन आज अभिलाष पांडेय का नाम सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. गौरतलब है कि अभिलाष पांडेय के नाम पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से दावेदारों में सामने आया था, लेकिन पश्चिम से सांसद राकेश सिंह को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अभिलाष पांडेय के नाम की चर्चा समाप्त हो गई, लेकिन आज उत्तरमध्य विधानसभा से अभिलाष पांडेय के नाम की घोषणा ने भाजपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं व अन्य दावेदारों के समर्थकों के आश्चर्य का ठिकाना न रहा, कुछ देर बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय पहुंचकर हंगामा करना शुरु कर दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पकड़ा गया इंदौर का सराफा कारोबारी, 5 किलो 274 ग्राम सोने के जेवर बरामद..!