MP में बीजेपी की टिकट नहीं मिलने पर बवाल, ग्वालियर में सिंधिया की कार के सामने लेटे कार्यकर्ता, बचकर निकले केंद्रीय मंत्री

MP में बीजेपी की टिकट नहीं मिलने पर बवाल, ग्वालियर में सिंधिया की कार के सामने लेटे कार्यकर्ता, बचकर निकले केंद्रीय मंत्री

प्रेषित समय :18:55:57 PM / Sun, Oct 22nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर पूर्व से मुन्नालाल गोयल का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक रविवार सुबह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सिंधिया महल के सामने धरना देने के लिए सुबह नौ बजे पहुंच गए. करीब तीन घंटे बाद सिंधिया अपने महल से निकले और कार्यकर्ताओं से बात करने लगे.

सिंधिया ने कहा कि वे पार्टी के नेताओं से बात करेंगे. लेकिन उनकी बात को सुनने के लिए कार्यकर्ता तैयार नहीं हुए. वे उनके सामने जमीन पर लेट गए. जब कार्यकर्ता नहीं माने तो सिंधिया अपनी कार में बैठकर जाने लगे. कार्यकर्ता कार के सामने भी लेट गए. इसके सिंधिया के गार्डों के उन्हें बड़ी मुश्किल से हटाया और केंद्रीय मंत्री कार्यकर्ताओं से बचकर निकल गए.

ग्वालियर पूर्व से भाजपा से पूर्व विधायक व सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल का टिकट कट गया है. टिकट कटने का विरोध मुन्नालाल व उनके समर्थकों ने किया है. रविवार सुबह मुन्नालाल अग्रवाल के समर्थक सिंधिया के महल पर पहुंच गए और मुन्ना के साथ न्याय करो के नारे लगाने लगे. प्रदर्शन को देखते हुए सिंधिया महल के दरवाजे बंद कर दिए गए. हालांकि समर्थक महल के सामने ही जमे हुए थे.

उल्लेखनीय है कि भाजपा उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी हुई थी. जिसमें सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल का टिकट कट गया. उनकी जगह माया सिंह को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया गया. इससे मुन्नालाल व उनके समर्थक नाराज हो गए. टिकट कटने के बाद मुन्नालाल अग्रवाल ने कहा था कि मुझे वफादारी का ईनाम मिला है. समर्थकों ने रविवार को धरना देने की बात कही थी. इसलिए रविवार सुबह मुन्नालाल के समर्थक सिंधिया महले पहुंच गए और धरना देना शुरू कर दिया. इस दौरान वे नारे लगाना शुरू कर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: ग्वालियर में PM मोदी ने कहा विकास विरोधी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे, आज भी यही पाप कर रहे

एमपी: ग्वालियर में तालाब में डूबने से तीन मासूम भाइयों की मौत, पंचायत करवा रही तालाब निर्माण

MP: भड़के गुर्जर, ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय में घुसकर किया हंगामा, जो दिखा उसे पीटा, अधिकारियों की 50 से ज्यादा गाडिय़ों में की तोडफ़ोड़, पथराव

ग्वालियर: भोपाल-दिल्‍ली शताब्दी पर पथराव, खिड़की का कांच टूटा, RPF दर्ज

चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैडिंग: एमपी में जश्न का माहौल, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर में मिठाईयां बंटी, इंदौर में रैली

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण वर्क के दिये निर्देश