प्रदीप द्विवेदी. राजनेताओं के विचार कुछ और होते हैं और व्यवहार कुछ और होता है?
ताजा.... नारी शक्ति वंदन का कमाल का नजारा!
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हेमा मालिनी को लेकर जो बयान दिया है, सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है?
खबरें हैं कि- चुनावी जनसंपर्क के दौरान मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान में कहा कि- मेरे दतिया ने उड़ान भरी तो सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर हेमा मालिनी तक को नचवा दिया!
उल्लेखनीय है कि.... भाजपा प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा ने 22 अक्टूबर 2023 को अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ टेऊंराम धर्मशाला से रैली निकाली और जनसंपर्क किया था और इसी दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखा था, हेमा मालिनी को नचवा देने वाला चर्चित बयान उसी समय दिया था.
यह पहला मौका नहीं है, जब किसी महिला पर ऐसे अमर्यादित बयान दिए गए हों, लेकिन इसमें आश्चर्य की बात यह है कि हेमा मालिनी उन्ही के दल की महिला सांसद हैं.
बड़ा सवाल यह है कि नारी शक्ति वंदन के दावे करनेवाले इस पर कुछ बोलेंगे या केवल मन से माफ नहीं करेंगे?
Sakshi @ShadowSakshi
Dream Girl Hema Malini @Hemamalinimp_ls जी ही कुछ प्रकाश डाल सकती है, इसमें हम क्या कहे?
https://twitter.com/i/status/1717149992727540154
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Dreamgirl Hema Malini @Hemamalinimp_ls जी ही कुछ प्रकाश डाल सकती है इसमें हम क्या कहे
— Sakshi (@ShadowSakshi) October 25, 2023
वैसे औरतों को नचवाना इनके संस्कार है pic.twitter.com/BC7oJjorOk
मध्यप्रदेश में कम होगे ठंड के दिन, शीतलहर भी न पडऩे के आसार, अक्टूबर में छाए रहेगें बादल..!
मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह का 85 साल की उम्र में निधन