पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पुलिस द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते पाटन पुलिस ने दमोह की ओर से आ रहे सराफा कारोबारी से 6.50 लाख रुपए बरामद किए है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमोह से सराफा कारोबारी कार जबलपुर के लिए रवाना हुआ. आज जब वह पाटन की ओर बढ़ रहा था. तभी चेक पोस्ट पर पुलिस व एसएसटी ने रोककर कार की जांच की तो 6.50 लाख रुपए बरामद किए गए. पुलिस ने सराफा कारोबारी से रुपयों के संबंध में पूछताछ की लेकिन कारोबारी कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया है. पुलिस द्वारा सराफा कारोबारी से रुपयों के संबंध में पूछताछ की जा रही है कि वह उक्त राशि जबलपुर में किसे देने के लिए ला रहा था. गौरतलब है कि इसके पहले भी पुलिस अधिकारियों द्वारा नगद राशि बरामद कर आयकर विभाग की टीम को सौंपी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में लूट करने वाला मुम्बई का बदमाश तमिलनाडू से गिरफ्तार, वृद्ध महिलाओं को बनाते थे निशाना..!
ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़े, जबलपुर के तीन युवकों की मौत
Rail News: जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए निरस्त, यह है कारण
Rail News: जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का तीसरा रैक एलएचबी रैक में परिवर्तित