MP: शिवराजसिंह चौहान ने जमा किया नामाकंन फार्म, बालाघाट से बेटी की जगह गौरीशंकर बिसेन से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी

MP: शिवराजसिंह चौहान ने जमा किया नामाकंन फार्म, बालाघाट से बेटी की जगह गौरीशंकर बिसेन से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी

प्रेषित समय :16:44:22 PM / Mon, Oct 30th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

भोपाल. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आज दोपहर दो बजे के लगभग बुधनी विधानसभा से अपना नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया. इससे पहले शिवराजसिंह ने पैतृक गांव जैत में कुल देवी-देवताओं का पूजन-अर्चन के बाद नर्मदा पूजन किया.

इस मौके पर सीएम श्री चौहान ने कहा कि मैं आज अपनी जन्मभूमि, कर्मभूमि, मातृभूमि, पुण्यभूमि, वो माटी जिसके आशीर्वाद से प्रदेश की जनता की सेवा का इतना काम कर पाया हूं. आज यहां प्रणाम करने आया हूं. बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आज मैं नामांकन फॉर्म जमा करने जा रहा हूं. इधर    बालाघाट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में गौरीशंकर बिसेन ने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामाकंन फार्म जमा कर दिया, उन्हे पार्टी ने भी बी फार्म जारी कर दिया है. गौरीशंकर बिसेन के नामांकन भरते वक्त उनकी बेटी व भाजपा से पूर्व घोषित प्रत्याशी मौसम बिसेन भी मौजूद रहीं. 21 अक्टूबर को इस सीट से पार्टी ने मौसम को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन उनका स्वास्थ्य खराब होने को वजह बताते हुए गौरीशंकर बिसेन ने 26 अक्टूबर को अपना नाम निर्देशन फॉर्म जमा किया था. हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से मौसम बिसेन ने भी अपना नामाकंन फार्म जमा किया है, मौसम ने कहा कि गौरीशंकर बिसेन ही भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी होगें, मैने स्वास्थ्य खराब होने के कारण चुनाव लडऩे से मना किया है.

कैलाश विजयवर्गीय ने जमा किया नामांकन पत्र-

इधर इंदौर वन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने शुभ मुहूर्त में दोपहर 2.15 बजे फार्म जमा किया, इसके पहले उन्होने इंदौर टू से रमेश मेंदोला का फार्म जमा कराया. कैलाश विजयवर्गीय आज सुबह 9.30 बजे के लगभग खजराना गणेश मंदिर पहुंचे, जहां पर भगवान के दर्शन के बाद राजवाड़ा होते हुए कलेक्ट्रट तक रैली के रुप में पहुंचे.

नामांकन के आखिरी दिन भी कांग्रेस में बगावत-

नामाकंन फार्म जमा करने के आखिरी दिन भी कांग्रेस में बगावत हो गई. भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक आरिफ अकील के बेटे आतिफ के खिलाफ उनके चाचा आमिर ने नामाकंन फार्म जमा कर दिया, इस सीट से कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम ने भी फार्म जमा किया है. वहीं हुजूर विधानसभा से पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा भी नामाकंन दाखिल किया  है.

जबलपुर में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरे फार्म-

आज नामाकंन के आखिरी दिन जबलपुर में भी भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामाकंन फार्म जमा किए है. जिसमें पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया, उत्तरमध्य से विनय सक्सेना, भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडेय, पश्चिम विधानसभा से राकेशसिंह फार्म दाखिल किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम शिवराजसिंह ने कहा, फ्लाई ओवर जबलपुर की तस्वीर बदल देगा..!

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी

एमपी में डाक्टरों को जनवरी 2016 से सातवां वेतनमान, सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा..!

सीएम शिवराजसिंह चौहान के जनदर्शन में जमकर हुआ प्रदर्शन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

CM शिवराजसिंह चौहान ने की घोषणा, संविदा कर्मचारियों को नियमित कर्मियों के बराबर मिलेगा वेतन

कमलनाथ के भोपाल में पोस्टर लगे तो शिवराजसिंह चौहान के जबलपुर में लगे..!