पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान की जनदर्शन यात्रा में नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर किया प्रदर्शन किया. जहां जहां से सीएम शिवराजसिंह चौहान गुजरे भव्य स्वागत किया गया. उत्तर-मध्य व पूर्व विधानसभा क्षेत्र में निकली जनदर्शन यात्रा में जगह-जगह मंच लगाकर सीएम का स्वागत किया गया. दोनों ही विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक है. सीएम शिवराजसिंह चौहान के साथ नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व विधायक एवँ भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर, पूर्व विधायक शरद जैन, अभिलाष पांडे ने जनदर्शन रथ में सवार होकर लोगो का अभिवादन किया.
मुख्यमंत्री श्री चौहान की जनदर्शन यात्रा पूर्व विधानसभा के शीतलामाई मंदिर क्षेत्र से प्रारम्भ हुई. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इसके बाद यात्रा घमापुर चौक, बेलबाग, छोटी ओमती होते हुए बड़ी ओमती पहुंची. जहां से उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की यहां से यात्रा करमचंद चौक, मालवीय चौक होते हुए गोलबाजार पहुंची जहाँ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुराज कॉलोनी योजना एवं अनाधिकृत कॉलोनी में अधोसंरचना विकास व भवन अनुज्ञा प्रदाय कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री जी के आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामजिक संगठनोंए व्यापारों संगठनों ने स्वागत मंच लगाकर स्वागत किया. उत्तर विधानसभा में भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व विधायक शरद जैन, शरद अग्रवाल, धीरज पटेरिया, कमलेश अग्रवाल, संदीप जैन, सुधांशु गुप्ता, डॉ अश्वनी त्रिवेदी, राहुल जैन, जमा खान, जयकुमार जैन, अवधेश यादव, मनीष जैन कल्लू के साथ कार्यकर्ताओ ने मंच लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, जिला महामंत्री पंकज दुबे, अभय सिंह ठाकुर, कैलाश साहू, रंजीत पटेल, डिम्पी विश्वकर्मा, श्रीकान्त साहू, रवि शर्मा, शंकर श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष योगेश लोखंडे, राहुल दुबे, योगेश बिलोहा, अभिषेक तिवारी, अतुल जैन दानी, संतोष लालवानी, कौशल सूरी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पकड़े गए 82 लाख रुपए के इनामी नक्सली पति-पत्नी, निजी अस्पताल में करा रहे थे इलाज..!
जबलपुर में NIA ने फिर पकड़ा ISIS विचारधारा के युवक को, आंतकी संगठन से संपर्क का आरोप..!
जबलपुर में उत्तर-मध्य व पश्चिम विधानसभा में को लेकर फंसेगा पेंच, यहां पर है भाजपा के कई दावेदार