रायपुर. छत्तीसगढ़ में बुधवार को एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने भिलाई के पटाखा कारोबारी सुरेश धिंगानी के घर जांच कर रहे हैं. सीएम भूपेश ने ईडी की इस कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है. सीएम भूपेश ने कहा कि पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है.
सीएम भूपेश ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में लिखा कि मुझे लगा था पहले चरण का एक्जि़ट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा. लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया. सुबह-सुबह ईडी को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहां ईडी को भेज दिया है. उन्होंने लिखा कि पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है. छत्तीसगढिय़ों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से. बात हे अभिमान के, छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान के.
बालोद में भी चल रही कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को बालोद में भी एक खनन कारोबारी के ठिकानों पर भी छापा मारा. बालोद के दल्लीराजहरा में खनन कारोबारी सुमित लोढ़ा और सौरभ लोढ़ा के कार्यालय में ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं. दोनों भाइयों का माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का बड़ा कारोबार है. कार्यालय के बाहर सीआरपीएफ के जवानों का सख्त पहरा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच IED ब्लास्ट, एक जवान घायल, मिजोरम में वोट नहीं डाल पाए सीएम
छत्तीसगढ़ में देश में सबसे सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा, सीएम भूपेश बघेल ने किया बड़ा ऐलान
छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने जनता का रुपया लूटकर दिल्ली दरबार पहुंचाया है: गृहमंत्री अमित शाह