अगले साल से असम में बहुविवाह पर लग सकता है प्रतिबंध, सीएम का ऐलान- सरकार पेश करेगी विधेयक

अगले साल से असम में बहुविवाह पर लग सकता है प्रतिबंध, सीएम का ऐलान- सरकार पेश करेगी विधेयक

प्रेषित समय :15:01:27 PM / Sat, Dec 16th, 2023
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की कि फरवरी 2024 में असम विधानसभा के आगामी सत्र में बहुविवाह को गैरकानूनी घोषित करने के लिए एक विधेयक पेश किया जाएगा. उनके अनुसार, कई लोगों और संगठनों के साथ महीनों के परामर्श के बाद यह विधेयक तैयार किया गया है. सरमा ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा, बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक असम विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा, जो 4 फरवरी से शुरू होगा.

मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि इस उपाय में राज्य के भीतर लव जिहाद को समाप्त करने के उद्देश्य से कुछ प्रावधान शामिल होंगे. अधिकारियों ने बताया कि एकाधिक विवाह की प्रथा पर रोक लगाने वाले प्रस्तावित कानून पर टिप्पणी मांगने वाले एक सार्वजनिक नोटिस के जवाब में, राज्य प्रशासन को 149 सिफारिशें मिली हैं.

उन्होंने कहा कि इनमें से 146 सिफ़ारिशों ने जनता के व्यापक समर्थन को प्रदर्शित करते हुए इस उपाय का समर्थन किया. तीन संगठनों ने कहा है कि वे बिल के ख़िलाफ़ हैं. 21 अगस्त को, राज्य प्रशासन ने एक नोटिस प्रकाशित कर बहुविवाह पर प्रतिबंध के बारे में सार्वजनिक जानकारी मांगी.

अधिसूचना में असम के लोगों से 30 अगस्त तक मेल या ईमेल के जरिए अपनी राय भेजने को कहा गया है. इसके अलावा, राज्य सरकार ने इस तरह के कानून को पारित करने के लिए असम राज्य विधानमंडल के विधायी अधिकार की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समूह की स्थापना की. विभिन्न व्यक्तियों और समूहों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद, समिति ने सरमा को अपनी रिपोर्ट पेश की, इसमें पुष्टि की गई कि राज्य विधायिका के पास इस तरह के कानून को पारित करने का अधिकार है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पूर्व सीएम शिवराज ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र, जज की कार छीनने के मामले में छात्रों को माफ करने का किया अनुरोध

राजस्थान : भजन लाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, दीया-प्रेमचंद बने डिप्टी सीएम

MP: रोते हुए लाड़ली बहनों ने कहा शिवराज भैया आप प्रधानमंत्री बनोगे, पूर्व सीएम बोले मित्रों अब अलविदा..!

Chhattisgarh: विष्णुदेव साव ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, अरुण साव और विजय शर्मा बने डिप्टी सीएम

मध्यप्रदेश में अब 'मोहन' राज का आगाज, नए मुख्यमंत्री के साथ 2 डिप्टी सीएम ने ली शपथ

पल-पल इंडिया ने कहा था कि- देरी बता रही है कि शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह का सीएम बनना मुश्किल है?

Jharkhand: ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे सीएम, हेमंत सोरेन ने भेजी चिट्ठी, पूछा आरोपी की तरह बुला रहे हैं या..