पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश में डा. मोहन यादव सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार शुरु हो गया. आज सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह सहित 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ ली. वहीं 10 विधायकों ने राज्यमंत्री के रुप में शपथ ली है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव व दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल राजभवन में मौजूद हैं.
इन्होने ली कैबिनेट मंत्री के रुप में शपथ-
कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य काश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शपथ ली. इसके अलावा संपत्तिया उईके ने अकेले शपथ ली.
इन्होने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में ली है शपथ-
कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल,
इन्हे राज्यमंत्री बनाया गया है-
नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार ने राज्यमंत्री के रुप में शपथ ली है.
पहली बार विधायक बनकर आए और मंत्री बने-
बताया जाता है कि प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके, नरेंद्र पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह पहली बार विधायक जीतकर आए है, जिन्हे मंत्री बनाया गया है. इनमें प्रहलाद सिंह पटेल दमोह से सांसद और केंद्र में मंत्री रह चुके है, वे नरसिंहपुर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. राकेश सिंह जबलपुर से सांसद रहे और जबलपुर पश्चिम से जीतकर विधायक बने, इन्हे कैबिनेट में जगह दी गई है.
शिवराज सरकार के इन 6 मंत्रियों को मिली जगह, इन 10 को नही-
मोहन सरकार में शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को जगह मिली है, जिनमें तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, इंदरसिंह परमार, विजय शाह, विश्वास सारंग व प्रद्युम्रसिंह तोमर है. वहीं गोपाल भार्गव, मीनासिंह, उषा ठाकुर, हरदीपसिंह डंग, ब्रजेन्द्र प्रतापसिंह, भूपेन्द्रसिंह, प्रभुराम चौधरी, ओमप्रकाश सखलेचा, ब्रजेन्द्रसिंह यादव बिसाहू लाल को नहीं दिया गया.
पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान दी शुभकामनाएं-
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों को शुभकामनाएं दी है. शिवराजसिंह ने कहा कि मैं आज शपथ ले रहे सभी मंत्री मित्रों को, कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के मंत्री, राज्य मंत्री सबको हृदय से बधाई देता हूं. शुभकामनाएं देता हूं. वे अपनी संपूर्ण क्षमताओं के साथ पूरी निष्ठा व लगन से प्रदेश की जनता की सेवा का एक नया इतिहास रचेंगे. बहुत बहुत शुभकामनाएं.
हर वर्ग का रखा गया है ध्यान-
मोहन सरकार में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है इन 28 मंत्रियों में 7 सामान्य वर्ग, 11 ओबीसी वर्ग से, 6 एससी वर्ग से और 4 एसटी वर्ग से हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#MadhyaPradesh क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस में बदलाव से 2024 में फायदा होगा?
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने जीतू पटवारी, उमंग सिंघार को बनाया नेता प्रतिपक्ष..!
मध्यप्रदेश में अब 'मोहन' राज का आगाज, नए मुख्यमंत्री के साथ 2 डिप्टी सीएम ने ली शपथ
#MadhyaPradeshCM डॉ. मोहन यादव नए मुख्यमंत्री, करवट ले रही है मध्यप्रदेश की राजनीति!
#ChiefMinister मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव! हारने वाला भी बेचैन, जीतने वाला भी बेचैन?