महाराष्ट्र : पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, यार्ड में खाली खड़़ी थी गाड़ी

महाराष्ट्र :  पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, यार्ड में खाली खड़़ी थी गाड़ी

प्रेषित समय :15:23:53 PM / Tue, Dec 26th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नांदेड़. महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. खबर के अनुसार, पूर्णा परली पैसेंजर ट्रेन में मंगवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी. जिस वक्त ट्रेन में आग लगी, उस वक्त ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी और उसमें किसी यात्री के होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. 

प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक से धुंआ और ऊंची लपटे उठते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने रेलवे स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाया. जिस कोच में आग लगी, उसे इस्तेमाल नहीं किया जाता था और आमतौर पर उसे स्पेयर में रखा जाता था. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और इसकी जांच की जा रही है. 
दक्षिण रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि नांदेड़ के मेंटिनेंस यार्ड में खड़ी ट्रेन के खाली लगेज कोच में आग लगी. आग लगने के आधे घंटे के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया और इस हादसे में किसी अन्य कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर रेलवे चलाएगा नई दिल्ली से कटरा तक दो स्पेशल ट्रेनें

Jabalpur: ट्रेन से टकराकर महिला पटरियों के बीच में गिरी..!

रेलवे-पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लाख की ठगी, फर्जी नियुक्ति पत्र, 2 महीने की ट्रेनिंग भी करवा दी

पश्चिम बंगाल: रेल हादसा टला, हावड़ा से मुंबई जा रही ट्रेन के दो डिब्बे हुए अलग

2030 तक लंदन से यूरोटनल द्वारा ट्रेनों को दोगुना करने की योजना

जबलपुर : डीआरयूसीसी की बैठक में रीवा-मुंबई डेली, इन स्टेशनों पर ट्रेनों के हाल्ट की उठी मांग

रतलाम मंडल में इंदौर-बरलई के बीच ब्लॉक के कारण ट्रेनें प्रभावित, नर्मदा एक्सप्रेस 30 दिसम्बर तक उज्जैन तक चलेगी