जबलपुर. हर बीतते दिन के साथ पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को बहाल करने की मांग तेज हो रही है. अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी लगातार आंदोलनरत हैं. इसी कड़ी में आगामी 8, 9 व 10 जनवरी को पूरे भारतीय रेलवे के हर मंडलों में एआईआरएफ के आव्हान पर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) पश्चिम मध्य रेलवे के तत्वावधान में जबलपुर, कोटा व भोपाल मंडलों में भी लगातार दो दिनों तक भूख हड़ताल कर कर्मचारी ओपीएस बहाली की मांग को पुरजोर ढंग से उठायेंगे.
इस संबंध में एआईआरएफ के असिस्टेंट जनरल सैक्रेट्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री काम. मुकेश गालव ने बताया कि ज्वाइंट फोरम फॉर रिस्टोरेशन ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (जेएफआरओपीएस) व आल इंडिया रेलवे मैंस फेडरेशन के आव्हान पर रेलवे के साथ-साथ अन्य केंद्रीय व राज्य के सरकारी कार्यालयों में एनपीएस हटाने व ओपीएस बहाली की मांग को लेकर संघर्ष को तेज करने के लिए 8, 9 व 10 जनवरी को भूख हड़ताल आयोजित की गई है. जिसके तहत पमरे के कोटा, जबलपुर व भोपाल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों में डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा भूख हड़ताल पर बैठेंगे.
कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं
काम. मुकेश गालव ने कहा कि एक जनवरी 2004 के बाद जो लोग सरकारी सेवा में शामिल हुए हैं, वो कर्मचारी नई पेंशन योजना (एनपीएस) का कड़ा विरोध कर रहे हैं. वे सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि उन्हें पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है और नई पेंशन योजना के लिए मजबूर किया गया है. श्री गालव ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के तहत सरकार साल 2004 से पहले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन देती थी. यह पेंशन कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय उनके वेतन पर आधारित होती थी. इस स्कीम में रिटायर हुए कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों को भी पेंशन दी जाती थी. हालांकि, इस स्कीम को 1 अप्रैल 2004 में बंद करके इसे राष्ट्रीय पेंशन योजना से बदल दिया गया.
जबलपुर मंडल में 3 दिनों तक रेल कर्मचारी करेंगे भूख हड़ताल
डबलूसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष काम. बीएन शुक्ला व मंडल सचिव काम. रोमेश मिश्रा ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय जबलपुर में जबलपुर मेन शाखा के समस्त युवा साथी 8 जनवरी को प्रात: 09 बजे से शाम 06 बजे तक भूख हड़ताल में बैठेंगे अन्य शाखा सहयोगी रहेंगी, उसके बाद दिनांक 09 जनवरी को जबलपुर लाइन शाखा के साथियों द्वारा भूख हड़ताल पर बैठेंगे, इस दौरान यूनियन की अन्य शाखा सहयोग करेंगी. दिनांक 10 जनवरी को जबलपुर एम शाखा मोर्चा संभालेगी, अन्य शाखाएं सहयोगी रहेंगी अंतिम दिन मुख्यालय शाखा और जबलपुर महिला विंग भूख हड़ताल पर बैठेंगे, इस आंदोलन का नेतृत्व सिर्फ एनपीएस में आने वाले युवा साथी/महिला विंग करेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-WCREU की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोटा में सम्पन्न, OPS बहाली के लिये आर-पार के संघर्ष का ऐलान
Railway: एडीआरएम-कोटा की मनमानी के खिलाफ WCREU का विरोध प्रदर्शन जारी, किया प्रदर्शन, दी चेतावनी
WCREU- कोटा रेल मंडल कार्यकारिणी में चुने गये नये पदाधिकारी
WCREU के अधिवेशन में हुए पदाधिकारियों के चुनाव, बीएन शुक्ला, रोमेश मिश्रा इन पदों पर निर्वाचित
WCREU के जबलपुर में ऐतिहासिक एजीएम की सफलता पर यूनियन ने जताया आभार
WCREU एजीएम: हजारों रेल कर्मचारियों ने जबलपुर में निकाली रैली, एनपीएस हटाओ, ओपीएस लाओ के लगाये नारे
Kota: रेल मण्डल स्तर की प्रेम मीटिंग में WCREU ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव, रखी यह मांग