JABALPUR: अमित खम्परिया ने टोल का संचालन देने के नाम पर की 1.21 करोड़ रुपए की ठगी, यूपी के व्यापारियों को फर्जी पैनाल्टी बताकर हड़पी राशि

JABALPUR: अमित खम्परिया ने टोल का संचालन देने के नाम पर की 1.21 करोड़ रुपए की ठगी, यूपी के व्यापारियों को फर्जी पैनाल्टी बताकर हड़पी राशि

प्रेषित समय :18:27:03 PM / Wed, Jan 10th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में 30 हजार रुपए के इनामी  बदमाश अमित खम्परिया ने टोलनाका संचालक देने के नाम पर यूपी के व्यापारियों  से एक करोड़ 21 लाख रुपए की ठगी की है.  अमित खम्परिया ने ठगी का सारा खेल अपने मैनेजर अमित द्विवेदी के साथ मिलकर किया है. पुलिस ने अमित खम्परिया, अमित द्विवेदी व अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों को लिखित शिकायत देते हुए सचिन गुप्ता निवासी बरोलिया टोला निचान अतरौली जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश व घनेन्द्र सिंह राघव निवासी ग्राम/पोस्ट उमरारा डिबई बुलंद शहर उत्तरप्रदेश बताया कि राजीव शर्मा निवासी हापुड़ ने जबलपुर निवासी अमित खम्परिया से मुलाकात कराई. बातचीत के दौरान अमित खम्परिया ने टोल कारोबार में 20 से 25 प्रतिशत मुनाफा होना बताया. जबलपुर में अमित खम्परिया के मदन महल स्थित साइकिल स्टेंड पर हुई. जहां पर अमित खम्परिया ने बताया कि बेलोन टोल नाका ;उत्तरप्रदेशद्ध बहुत ही फायदेमंद टोल है जहाँ टोल के संचालन से आप लोग बहुत मुनाफा कमाओगे. 40 प्रतिशत के हिसाब से हिस्सेदारी में हां करके सचिन गुप्ता व घनेन्द्रसिंह ने मेसर्स.राघव ट्रेडर्स के खाते में एसबीआई बैंक डिवाई अलग अलग किश्तों में 94 लाख 46 हजार रुप दे दिए. जब कर्मचारियों को रखने की बात कही गई तो आनाकानी करने लगा. इसके बाद से टोलनाका में नुकसान होना बताया जाने लगा.

फिर पैनाल्अी लगने की जानकारी देते हुए कहा गया कि फिर से बेलोन टोलनाका ले लो पुराना घाटा पूरा हो जाएगा. पुराना रुपए पाने के चक्कर में सचिन गुप्ता व घनेन्द्रसिंह ने अमित खम्परिया के बताएं अनुसार बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा संजीवनी नगर में  25 जून 2021 को 15 लाख रुपए तथा  29 जून 2021 को 26 लाख 83 हजार 320 रुपए इस प्रकार कुल 41 लाख 83 हजार 320 रुपए आरटीजीएस से ट्रांसफर कर दिए. जब लाभ देने के लिए अमित खम्परिया से कहा गया तो आनाकानी करने लगा. सचिन व घनेन्द्र जबलपुर में अमित खम्परिया के संजीवनी नगर स्थित ऑफिस मिलने पहुंचा. जहां पर अमित से रुपए वापस मांगे तो  बंदूक दिखाकर धमकी दी गई कि रुपया मांगा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. दहशत के चलते सचिन गुप्ता व घनेन्द्रसिंह वापस आ गए. कुछ समय पश्चात जानकारी मिली कि अमित खम्परिया एवं अमित द्विवेदी द्वारा इस प्रकार की धोखाधड़ी अन्य लोगों के साथ भी की गई है तथा उनके विरुद्ध कई अपराध दर्ज हुये है दोनों ने नैनपुर न्यायालय के साथ भी धोखाधड़ी करते हुये असली.नकली आरोपियों की अदला बदली की है जिनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 488/22 एवं 60/23 धारा 205,417, 419, 420,467, 468,471, 474, 120 बी 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ है. इसी प्रकार टोल से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में आरोपी अमित खम्परिया को अपराध क्रमांक 25/11 एवं 22/11 में नैनपुर सत्र न्यायालय द्वारा 5.5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा हुई है. आरोपियों के विरुद्ध टोल में पार्टनर बनाने के नाम से की गई धोखाधड़ी के संबंध में थाना मदनमहल में अपराध क्रमाक 86/22 धारा 420,406,467,468,471,474,109,112,114  के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ है. 80 वर्षिय  बुर्जुग के साथ टोल में पार्टनर बनाने के नाम पर अमित खम्परिया एवं अमित द्विवेदी द्वारा लगभग 2 करोड़ की धोखाधड़ी की गई है उनको भी बंदूकों के दम पर डराया धमकाया गया था जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना संजीवनी नगर में अपराध क्रमांक 134/22 पारा 420, 406, 386 पंजीबद्ध हुआ है. हमारी धरोहर राशि कुल 1 करोड़ 21 लाख 45 हजार 296 रुपए अमित खम्परिया एवं अमित द्विवेदी ने धोखाधड़ी एवं जालसाजी करके सुनियोजित तरीके से षडय़ंत्रपूर्वक हड़प ली है. संपूर्ण शिकायत जांच पर अमित खम्परिया तथा अमित द्विवेदी एवं बंदूक धारी अभिषेक बैरागी उर्फ अब्बू एवं अन्य के विरुद्ध धारा 420,409,506,386,120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुये आरोपियो की तलाश जारी है. गौरतलब है कि अमित खम्परिया थाना संजीवनी नगर के प्रकरण क्रमांक 134/22 पारा 420, 406, 386  भादवि में फरार है. तथा मण्डला के प्रकरण में पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट द्वारा फरार आरोपी अमित खम्परिया की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी में जबलपुर सहित 14 जिलों में बारिश का अलर्ट, भोपाल में मानसून जैसा पानी गिरा..!

एमपी हाईकोर्ट में नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े पर सुनवाई, सीलबंद लिफाफे में सीबीआई ने जांच रिपोर्ट पेश की

मौसम एलर्ट: अगले 72 घंटे एमपी-यूपी, बिहार समेत इन 7 राज्यों में होगी बारिश, शीतलहर चलेगी

एमपी में थानों का नए सिरे से होगा सीमाकंन, सभी जिलों के कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

एमपी: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया, इतनी हुई संख्या