हिमाचल : सात हजार विधवाओं, एकल नारियों को सहायता प्रदान करेगी प्रदेश सरकार : सीएम सुक्खू

हिमाचल : सात हजार विधवाओं, एकल नारियों को सहायता प्रदान करेगी प्रदेश सरकार : सीएम सुक्खू

प्रेषित समय :13:10:30 PM / Wed, Jan 17th, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

शिमला. हिमाचल के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना शुरू करेगी. सुक्खू ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत पात्र विधवाओं तथा एकल नारियों को घर निर्मित करने के लिए 1.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सात हजार महिलाओं को घर निर्मित करने के लिए सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए समर्पित इस योजना को हाल ही में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई है. योजना की अन्तिम रूपरेखा तैयार की जा रही है. आश्रय प्रदान इस योजना के अन्तर्गत निर्मित घर में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वंचित वर्गो के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं और समाज के कमजोर वर्गों के दु:ख और परेशानियों से भली-भांति परिचित हैैं. एक वर्ष के दौरान राज्य सरकार ने उनके जीवन स्तर में सुधार के लिए कई अभिनव पहल की हैं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चार हजार से अधिक अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाकर उनके लिए मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल देश का पहला राज्य है, जहां अनाथ बच्चों की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा इन बच्चों को 27 वर्ष की आयु तक 4 हजार रुपये प्रतिमाह जेब खर्च के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की यह पहल वंचित वर्गों के सामाजिक उत्थान की पहल को दर्शाती है. प्रदेश सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करते हुए समाज के वंचित वर्गों को विकास की मुख्य धारा में शामिल कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू का तबादला करने के हाईकोर्ट के आदेश पर सुको ने लगाई रोक, सरकार को ये निर्देश

छुट्टियों में घूमने का है प्लान: हिमाचल-उत्तराखंड की इन कम भीड़ वाली जगहों पर जाएं

हिमाचल: बि‍ल्डिंग के शीशे तोड़कर भागीं 13 लड़कियां, जंगल से किया रेस्क्यू

Bihar: ललन सिंह का जेडीयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, CM नीतीश के हाथ आई पार्टी की कमान

Rajasthan: CM भजनलाल बोले- कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं होंगी, आयुष्मान भारत योजना में 25 लाख तक फ्री इलाज होगा

अब झारखंड CM हेमन्त सोरेन को गिरफ्तार कर सकती है ED, 6 समन के बाद नहीं हुए पेश..!