मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे के भी एनडीए में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं. मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष आशीष शेलार ने सोमवार सुबह राज ठाकरे के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की, जिससे इन अटकलों को और पंख लग गए.
दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक मुलाकात हुई. इस दौरान वहां कोई और नहीं था. इससे शिवसेना-बीजेपी-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के साथ एमएनएस के संभावित चुनावी समझौते की चर्चा तेज हो गई है. हालांकि दोनों पक्षों ने अभी तक बैठक पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.
राज ठाकरे और आशीष सेलार ने नहीं दिया कोई सीधा जवाब
एनडीए में शामिल होने के सवाल पर राज ठाकरे ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया. आशीष सेलार के साथ हुई मुलाकात पर राज ठाकरे ने कहा, मेरा आज का विषय अलग है. चुनाव के बारे में जब बात करना होगा तब बताऊंगा. सिर्फ मौका मिला है, इसीलिए सवाल ना पूछें. वहीं आशीष शेलार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, राजनीतिक मीटिंग होती रहती है, अगर कुछ भी होगा तो देवेंद्र फडणवीस बोलेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र: स्पीकर बोले NCP के विधायक अयोग्य नहीं है, सभी याचिकाओं को किया खारिज..!
महाराष्ट्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नांदेड़ साहिब गुरुद्वारा संशोधन एक्ट बिल पर रोक
झारखंड से सबक ले महाराष्ट्र का विपक्ष
महाराष्ट्र: एनसीपी-शरद चंद्र पवार होगा पवार गुट का नया नाम, राज्यसभा चुनाव में होगा इस्तेमाल
महाराष्ट्र : अपनी ही सरकार के खिलाफ उतरे भुजबल, बोले- नवंबर में ही दे दिया था मंत्री पद से इस्तीफा