जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में फीस न देने के कारण स्कूल प्रबंधन ने स्टूडेंट को परीक्षा से बेदखल कर दिया. मामला नेपियर टाउन स्थित नचिकेता स्कूल का है. जहां गुस्साए परिजनों सहित विद्यार्थी परिषद ने स्कूल पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ते देख मदनमहल पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद मामला शांत हुआ.
स्टूडेंट अनन्या मिश्रा के मुताबिक नौवीं क्लास का फाइनल एग्जाम था. फीस न भरने के कारण स्कूल प्रबंधन ने गेट के बाहर कर दिया. स्टूडेंट का कहना है 16 हजार रुपए फीस दे चुकी थी. कुछ फीस बाकी थी. जिसको लेकर स्कूल प्रबंधन को जानकारी दे दी गई थी. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने नहीं दिया और गेट से बाहर कर दिया.
विद्यार्थी परिषद ने किया हंगामा; पहुंचा पुलिस बल
वहीं जैसे ही खबर विद्यार्थी परिषद तक पहुंची. दर्जन भर विद्यार्थी परिषद स्कूल पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर पड़े रहे. आनन-फानन मदन महल पुलिस का बल भी मौके पर पहुंच गया. जिससे बाद मामला शांत हुआ.
स्टूडेंट को एग्जाम देने दिया जाएगा : सीएसपी
पूरे मामले में सीएसपी रितेश कुमार शिव का कहना है छात्र के पेरेंट्स और स्कूल प्रबंधन के बीच सहमति बन गई है. स्टूडेंट्स को पेपर देने दिया जाएगा. स्टूडेंट की कुछ फ़ीस बकाया थी. जिसके कारण इस तरह के विवाद की स्थिति बनी थी.
MP: प्रदेश भर के 200 से अधिक वेयर हाउस ब्लैक लिस्ट, जबलपुर के 38..!
रेलवे चलायेगा मैरिज एंड फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जबलपुर होकर 23 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी
जबलपुर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान: कहा- कमलनाथ के लिए BJP के दरवाजे हमेशा के लिए बंद