पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी, शक्ति भवन के सभागृह में आयोजित ''निधि आपके निकट 2. 0'' के दौरान क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-. द्वारा उच्च वेतन पर पेंशन का पहला पी0पी0ओ0 जो इडिंयन कॉफी हाऊस के पेंशनर श्री आर. चंद्र्र्रशेखर के नाम से जारी किया गया को संस्थान के चेयरमैन ओ के राजागोपालन एवं सेक्रेटरी एम प्रकाशन को सौंपा गया. राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त--. द्वारा उच्च वेतन पर पेंशन क े लिए पात्र समस्त पेंशनरों को आश्वस्त किया गया कि कार्यालय द्वारा उच्च वेतन पर पेंशन के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जा रहा है. फिर भी यदि इस संबंध में किसी को कोई शिकायत हो तो वे कार्यालय में संचालित उच्च वेतन पेंशन डेस्क से स्पष्टीकरण प्राप्त कर सकते हैं.
उनके द्वारा समस्त नियोक्ताओ से अपील की गई है कि वे उच्च वेतन पर पेंशन से संबंधित मामलों को शीघ्र कार्यालय में प्रेषित करें. उन्होंने नियोक्ताओं से यह भी अपील की है कि वे नियोक्ता पोर्टल पर स्वंय का ई-मेल एव मोबाईल नम्बर अपडेट करें और साथ ही डिजिटल सिग्नेचर समय-समय पर अपडेट करें ताकि भविष्य निधि की ऑनलाइन सेवाओं का समग्र लाभ नियोक्ता एवं कर्म चारी को प्राप्त हो सकें. राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-. ने आगे बताया कि 16 जिलों में आयोजित निधि आपके निकट 2.0 शिविर के दौरान कुल 160 शिकायतों का निपटान किया गया. शिविरों के सफल आयोजन हेतु एक नोडल टीम का गठन किया गया जो समस्त टीमों के सम्पर्क में रही एवं समय-समय फील्ड में तैनात टीम को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ शिकायतों के निराकरण के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराती रही. उन्होने यह भी बताया कि इस माह ''निधि आपके निकट 2.0'' की थीम ''व्याप्ति के प्रमाणपत्र एवं दावों को जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेजो पर केन्द्रीत रही जिसके तहत सदस्यों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी. राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-.. ने यह भी बताया कि विभिन्न जिलों में आयोजित ''निधि आपके निकट 2.0 शिविर के दौरान ''प्रयास'' योजना के तहत 06 एवं तत्पर योजना क तहत 01 पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किए गए. इसके अलावा 18 सामान्य पीपीओ. आदेश भी पेंशनारों को हस्तगत कराए गए. उन्होंने यह भी बताया कि शिविर के दौरान नियोक्ताओं द्वारा भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं किए जाने की शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं जो एक गंभीर मामला है और ऐसे मामलों में नियोक्ताओं के विरूद्ध अधिनियम के प्रावधानों के तहत सक्त कार्य वाही किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए. राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-. ने आगे बताया कि ''निधि आपके निकट 2.0'' का आयोजन प्रत्येक माह की 27 तारीख को सभी 16 जिलों में आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने भविष्य निधि सदस्यों, पेंशनरों एवं नियोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपनी समस्या को लेक र जबलपुर कार्यालय तक आने की अपेक्षा नजदीकी शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या रखें. उनके द्वारा समस्त शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया गया कि भविष्य निधि कार्यालय द्वारा उनकी शिकायतों का निपटान किये जाने हेतु हर सम्भव प्रयास किया जाएगा. शिविर के दौरान आशीाष कुमार, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-.. द्वारा शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं निराकरण किया गया. शिविर के सफल आयोजन में दिये गये सहयोग के लिए राकेश सहरावत, क्षेत्रीय भविष्य निधि आय ुक्त-. द्वारा मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक राजीव क ुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: अनपढ़ लोगों के नाम वाहन फायनेंस कराकर बेचने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार
वृद्ध के सिर में घुसा सरिया गले तक आया, जबलपुर मेडिकल अस्पताल हुआ आपरेशन, हालत में सुधार..!
जबलपुर आकर वाहन चोरी कर रहे नरसिंहपुर के 14 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 25 मोटर साइकलेें बरामद
MP: छिंदवाड़ा में भारी बारिश, ओले गिरे, अन्य 6 जिलों में गिरा पानी, जबलपुर में छाए बादल..!
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास