पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सिविल लाइन पुलिस ने नरसिंहपुर शातिर वाहन चोर गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वाहन चोर गिरोह के सदस्य जबलपुर में रहकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 25 मोटर साइकल बरामद की है. पुलिस ने चोरी के वाहन खरीदने वालों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस आशय की जानकारी एएसपी समर वर्मा ने आज कंट्रोल रुम में आयोजित एक पत्रवार्ता में दी है.
एएसपी श्री वर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे बताया कि सिविल लाइन पुलिस को खबर मिली कि ग्राम चिरहकला थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर का शातिर बदमाश कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक उम्र 48 वर्ष क्षेत्र में रहकर अपने साथियों के साथ शहर में घूम-घूम कर वाहन चोरी कर रहा है. जिसपर पुलिस ने चिरहकला गांव पहुंचकर कृपाशंकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी कृपाशंकर ने अपने साथियों के साथ जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस को यह भी जानकारी दी कि कई मोटर साइकलें वह लोगों को बेच चुका है. पुलिस ने कृपाशंकर की निशानदेही पर उसके 13 साथियों को भी तलाश करते हुए गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए 25 दो पहिया वाहन बरामद किए है. जिनकी कीमत 20 लाख रुपए के लगभग है.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-
-कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक पिता रघुवर प्रसाद पाठक उम्र 48 साल पता वेयर हाउस के पीछे शास्त्री वार्ड थाना कोतवाली जिला नरसिंहपुर हाल पता ग्राम चिरहकला थाना पलोहावडा जिला नरसिंहपुर
-राजन पिता तखत सिंह गुर्जर उम्र 28 साल निवासी ग्राम चामचोन थाना पलोहाबडा नरसिंहपुर
-रामगोपाल पिता मूलचंद केवट उम्र 25 साल ग्राम सांगई थाना पलोहाबडा जिला नरसिंहपुर
-शिशुपाल पिता भाईजी गुर्जर उम्र 40 साल ग्राम धोखेडा थाना पलोहाबडा नरसिंहपुर
-दिनेश पिता भूरेलाल केवट उम्र 28 साल सांगई थाना पलोहाबडा नरसिंहपुर
-खूबचंद्र पिता भईयालाल धानक उम्र 23 साल ग्राम घुघरा थाना डोंगरगांव नरसिंहपुर
-देवकरण उर्फ देवराज पिता शिव्वू मेहरा उम्र 25 साल ग्राम खखरिया थाना पलोहाबडा नरसिंहपुर
-भरते पिता गणेश प्रसाद उईके उम्र 39 साल निवासी बांस खेडा थाना साईंखेडा हाल चावडी वार्ड पानी की टंकी के पास गाडरवारा नरसिंहपुर
-संतोष पिता स्वर्गीय मूलचंद राय उम्र 25 साल निवासी निरंजन वार्ड पलोहाबडा नरसिंहपुर
-रामकुमार उर्फ मंजु पिता गोरेलाल कुशवाहा उम्र 42 साल ग्राम ढुरसरा थाना चिचली नरसिंहपुर हाल गाडरवारा
-तीरथ पिता कमलेश धानक उम्र 26 साल निवासी ग्राम चिरहकला पलोहाबडा नरसिंहपुर
-विनोद पिता अशोक चौधरी उम्र 32 साल निवासी चिरहकला नरसिंहपुर
-कमलेश पिता नरवदी प्रसाद लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम केकडा थाना देवरी जिला रायसेन
-झुम्मक लाल पिता रामलाल साहू उम्र 45 साल निवासी ग्राम बरमान थाना सुआतला जिला नरसिंहपुर
इस तरह करते रहे वाहन चोरी-
पुलिस को पूछताछ में मुख्य आरोपी कृपाशंकर पाठक उर्फ नंदू शर्मा उर्फ विनोद पाठक ने बताया कि ट्रेन से जबलपुर आकर हाईकोर्ट एवं डीआरएम कार्यालय के आसपास खडे वाहनों को निशाना बनाते थे. इन वाहनों को मास्टर चाबी से खोलकर चलाते हुए नरसिंहपुर चले जाते. इसके बाद लोगों से यह कहकर संपर्क करते कि जबलपुर में मोटर साइकलें कम कीमत में मिल जाती है तो यहां पर लाकर बेच देते है. पुलिस ने उन लोगों को भी हिरासत में लेकर वाहनों के कागजात मांगे, जिन्होने चोरी के वाहनों को सस्ते दामों पर खरीदा है.
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
वाहन चोर गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सिविल लाइन टीआई धीरज राज, एसआई सुमित मिश्रा, एएसआई इमरान खान, शैलेंद्र मार्को, आरक्षक रत्नेश शुक्ला, संजुल तिवारी, रामप्रवेश, ओमनाथ गुनगे, मयंक की सराहनीय भूमिका रही.
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
ग्वालियर सामूहिक आत्महत्या के मामले में फरार संदेही जबलपुर से गिरफ्तार..!
जबलपुर: गर्म पानी का रंग बदलते ही सोने के जेवर लेकर भागे ठग..!
जबलपुर में बैंक मैनेजर की पत्नी ने सुसाइड किया, पति उसे समय नहीं देता था, जिससे थी नाराज