पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अनपढ़ लोगों के नाम पर दो पहिया वाहन फायनेंस कराकर कम कीमत पर बेचने वाले गिरोह के चार सदस्यों को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के कब्जे से 11 दो पहिया वाहन जब्त किए है. जिसमें सबसे ज्यादा बुलट मोटर साइकल है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छोटी ओमती निवासी हामिद अली उम्र 24 वर्ष लड़कगंज में अज्जू अजहर की चाय दुकान में काम करता है. करीब चार वर्ष पहले हामिल अली को गाड़ी की आवश्यकता थी तो उसने मोहल्ले में रहने वाले गुल्लू उर्फ गुलफाम से संपर्क किया, क्योकि गुल्लू गाड़ी फायनेंस कराने का काम करता है. बातचीत के दौरान गुल्लू ने हामिद से कहा कि 20 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर वाहन फायनेंस करा देगें. गुल्लू के झांसे में आकर हामिद ने वर्ष 2020 में आमिर व नदीम के सामने गुल्लू को 20 हजार रुपए दिए. उस वक्त ईसू व ऐवे उर्फ एहफाज भी मौजूद रहे. गुल्लू ने हामिद का आधारकार्ड ले लिया सिविल कोर्ट के पास एक दुकान में ले गया. जहां पर हामिद का पेन कार्ड भी बनवा दिया. इसके बाद हामिद का बैंक अकाउंट खुलवाने फार्म भरकर अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद मदनमहल स्थित सुजुकी शोरुम ले गए और अन्य कागजात पर अंगूठा लगवाकर जल्द ही गाड़ी मिलने की बात कही. कुछ दिन बाद हामिद ने गाड़ी के संबंध में बात की तो कहा कि लोन फेल हो गया है, लोन नहीं मिल सकता है. पिछले दिनों फायनेंस कंपनी के कर्मचारी तलाश करते हुए हामिद के पास पहुंचे और आपके नाम पर दो एक्सिस वाहन फायनेंस हुए है. इतना सुनते ही हामिद के होश उड़ गए. हामिद ने जब जानकारी हासिल की तो पता चला कि गुल्लू उर्फ गुल्फाम, ऐवे उर्फ एहफाज तथा ईसू ने उसके नाम पर 2 एक्सिस तथा एक मोबाइल फायनेंस कराया है. इसके बाद अन्य लोगों को नए वाहन बेचे है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी गुल्लू उर्फ गुलफाम अली पिता इसरार अली उम्र 27 वर्ष निवासी आठनल के पास उडिया मोहल्ला ओमती, मोहम्मद हैदर उर्फ ईशू पिता मोहम्मद गफ्फूर उम्र 27 वर्ष निवासी सेल टैक्स आफिस के सामने ओमती व ऐवे उर्फ एहफाज पिता नवाब खान उम्र 28 वर्ष निवासी बडी मदार टेकरी हनुमानताल व एक अन्य आरोपी आशुतोष झा उम्र 30 वर्ष निवासी मयूर कला मंदिर के पास चुंगी चौकी कांचघर घमापुर को गिरफ्तार कर 11 वाहन बरामद किए है, जिसमें सबसे ज्यादा बुलट मोटर साइकल है.
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
वाहन चोरी के आरोपियों थाना प्रभारी ओमती वीरेन्द्र सिंह पवार, एसआई श्रीराम सनोडिया, प्रशंशा ताण्डिया, एएसआई राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक जोगेन्दर सिंह, देवेन्द्र उपाध्याय, रामजी पाण्डेय, दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक मिथलेश शुक्ला, शिव सिंह बघेल, राहुल सिंह, निखलेश शुक्ला, पंकज कौरव, अश्विनी पाण्डेय, आरक्षक चालक विजय तोमर, महिला आरक्षक मोना राजपूत की सराहनीय भूमिका रही.
जब्त किए गए वाहन-
सात बुलट मोटर साइकल
दो एक्सिस
एक एक्टिवा
एक बजाज चेतक
जबलपुर आकर वाहन चोरी कर रहे नरसिंहपुर के 14 शातिर बदमाश गिरफ्तार, 25 मोटर साइकलेें बरामद
MP: छिंदवाड़ा में भारी बारिश, ओले गिरे, अन्य 6 जिलों में गिरा पानी, जबलपुर में छाए बादल..!
जबलपुर रेलवे स्टेशन का 462 करोड़ से होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास
ग्वालियर सामूहिक आत्महत्या के मामले में फरार संदेही जबलपुर से गिरफ्तार..!