बिना टिकट यात्रियों की खैर नहीं, जबलपुर रेल मंडल ने नए वर्ष के दूसरे माह में पकड़े 50 हजार से अधिक अनियमित रेलयात्री

बिना टिकट यात्रियों की खैर नहीं, जबलपुर रेल मंडल ने नए वर्ष के दूसरे माह में पकड़े 50 हजार से अधिक अनियमित रेलयात्री

प्रेषित समय :17:59:45 PM / Wed, Mar 6th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. जबलपुर रेल मंडल द्वारा यात्री गाड़ियों में चलाये जा रहे सघन टिकट जांच अभियान में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है जिसके तहत फरवरी माह में मंडल के टिकट जांच अभियान ने रिकॉर्ड 3.38 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2.96 करोड़ रुपए से 14.17 प्रतिशत अधिक है.

पश्चिम मध्य रेल के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री ओम प्रकाश के मार्गदर्शन एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के निर्देशन में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विश्व रंजन सहित डी.सी.एम. श्री नितेश कुमार सोने, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अखिलेश कुमार नायक, श्री गुन्नार सिंह के नेतृत्व में फरवरी 2024 में नियमित टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना टिकट/अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की गई.

जांच के दौरान फरवरी माह में बिना टिकट यात्रा के लगभग 25390 से अधिक मामले पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 2.01 करोड़ वसूल किया गया. इसी तरह निम्न दर्जे की टिकट पर उच्च दर्जे में यात्रा करते हुए लगभग 24884 यात्री पकड़े गए, जिनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित रुपये 1.37 करोड़ वसूल किया गया . इसी प्रकार यात्रा में निर्धारित मानक से अधिक भार के लगेज को लेकर यात्रा करने के 226 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 36800  से अधिक वसूला गया.

इस प्रकार दिनांक 01 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट/अनियमित टिकट एवं बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने के पकड़े गए कुल 50505 मामले से रेलवे को रुपये 3.38 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई.

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उचित टिकट लेकर ही रेलों में  यात्रा करें, ई-टिकट प्रतीक्षा सूची अथवा प्लेटफॉर्म टिकट लेकर यात्रा न करें. इसी तरह  स्टेशन में प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट होना आवश्यक है. यात्रा से पूर्व अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोटा: कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक सम्पन्न-रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए हुए कई कल्याणकारी निर्णय

रेल न्यूज: उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

रेलवे अस्पताल भगवान भरोसे, अचानक गायब रहे डॉक्टर्स, सैकड़ों मरीज होते रहे परेशान

जबलपुर रेल मंडल में संरक्षा नियमों का खुला उल्लंघन, मजदूरों की जान दांव पर लगाकर बदला जा रहा स्लीपर

राहुल गांधी का पीएम पर बड़ा हमला, कहा- मोदी पर भरोसा विश्वासघात की गारंटी, रेलवे को मुद्दा बना साधा निशाना