छिंदवाड़ा. शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छिंदवाड़ा पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस-कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. जनसभा की भीड़ देखकर जेपी नड्डा ने ये भी कहा छिंदवाड़ा में बदलाव का निर्णय जनता ने ले लिया है.
जेपी नड्डा ने पीएम नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से पहले देश क्या था. आए दिन आतंकवादी अटैक हुआ करते थे, नीतियां एयर कंडीशन कमरों में बनती थीं, हर दिन भ्रष्टाचार हुआ करते थे. ये परिस्थिति हमने देखी है. वो परिस्थितियां हमने देखी हैं, और 10 साल हमने मोदी के शासनकाल के भी देखे हैं. इन 10 सालों में हमने देश को अग्रणी देशों में आगे बढ़ते देखा है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजनीति का ढर्रा बदल डाला. 10 साल पहले राजनीति होती थी जाति के आधार पर, धर्म के आधार पर, इलाकावाद पर, अगड़ा-पिछड़ा पर, भाई को भाई से लड़ाने का काम कांग्रेस सरकार ने सालों किया. लेकिन मोदी ने सारी परिभाषाएं राजनीति की बदल दीं. अब राजनीति होती है तो विकास की राजनीति होती है.
नड्डा ने बताई बीमारू राज्य की परिभाषा
जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में 2014 से पहले देश के जो बीमारू राज्य थे उनकी परिभाषा भी बताई. नड्डा ने कहा कि तब जो बीमारू राज्य थे वो राज्य थे बी से बिहार, मा से मध्यप्रदेश और र से राजस्थान, लेकिन मध्यप्रदेश में 20 साल पहले जब भाजपा की सरकार बनी तो राज्य की सूरत बदलनी शुरू हो गई और बीमारू राज्य से आज मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्य बन गया है. देश के विकास में अपना योगदान दे रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला-बालाघाट में दो दिन गिरेगे ओले, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार
एमपी: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, छिंदवाड़ा महापौर ने भी थामा भाजपा का दामन..!
एमपी का बिगड़ा मौसम, मुलताई-छिंदवाड़ा में तेज बारिश, ओले गिरे, जबलपुर सहित 13 जिलों में अलर्ट
MP: छिंदवाड़ा में भारी बारिश, ओले गिरे, अन्य 6 जिलों में गिरा पानी, जबलपुर में छाए बादल..!