मूंग दही की स्वादिष्ट फुल्की

मूंग दही की स्वादिष्ट फुल्की

प्रेषित समय :11:46:06 AM / Fri, Apr 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

गर्मियां शुरू हो गई है, इसके साथ ही लोग शरीर को ठंडा रखने और लू से बचने के लिए ठंडी तासीर वाली चीजों का सेवन करते हैं। गर्मियों के मौसम में दही से बनी चीजें, सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ यह लू, तेज धूप और डिहाइड्रेशन से बचने में काफी मदद भी करता है। इसलिए आज हम आपके साथ मूंग दाल दही फुल्की बनाने की रेसिपी और कुछ जरूरी टिप्स शेयर कर रहे हैं। गर्मियों के मौसम में दोपहर और शाम के वक्त इस स्वादिष्ट फुल्की का मजा लें और सेहत को दुरुस्त बनाएं। आमतौर पर लोग बेसन और उड़द दाल से फुल्की या वड़ा बनाकर खाते हैं। आप यदि कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी तलाश रहे हैं, तो आपके लिए मूंग दाल से बनी ये दही फुल्की परफेक्ट समर डिश हो सकती है।   

सामग्री
एक कप मूंग दाल भीगा हुआ
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल
दही
चाट मसाला 
सेव
अनार दाना
बूंदी
हरी धनिया और मिर्च बारीक कटी हुई

विधि- भीगे हुए मूंग दाल को अच्छे से साफ धोकर मिक्सी में पीस लें। दाल में नमक, लहसुन, हरी मिर्च भी मिला लें और एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर मिश्रण को फेंट लें। अब तेल गर्म करने के लिए रखें और गर्म होने के बाद छोटी-छोटी फुल्की बनाएं और अच्छे से सेक लें। एक बाउल में पानी लें और फुल्की को तेल से निकालकर पानी में डाल दें। फुल्की के लिए चटपटी दही बनाएं। खट्टी मीठी दही में नमक, हरी मिर्च और लहसुन की चटनी, धनिया पत्ती, हरी मिर्च, चाट मसाला, जीरा पाउडर और अनार दाना डालकर अच्छे से मिला लें। दही में फुल्की डालें और सभी को अच्छे से मिक्स कर ऊपर से सेव और बूंदी डालकर खाने के लिए सर्व करें।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अचारी पनीर

पैपरिका पनीर

बंगाली पनीर दालना

पनीर शिमला मिर्च की स्वादिष्ट सब्‍जी

पनीर रोस्टी

पनीर की टिक्की