ममता बैनर्जी ने लगाये गंभीर आरोप, कहा- रामनवमी पर बंगाल में दंगा भड़का सकती है बीजेपी

ममता बैनर्जी ने लगाये गंभीर आरोप, कहा- रामनवमी पर बंगाल में दंगा भड़का सकती है बीजेपी

प्रेषित समय :17:48:54 PM / Mon, Apr 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बंगाल में दंगा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी रामनवमी के मौके पर राज्य में तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकती है.

किसी के उकसावे में न आएं

सोमवार को कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, भाजपा उम्मीदवार गुंडों का नेता है. 17 अप्रैल को वे तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकते हैं. मैं सभी को चेतावनी दे रही हूं कि किसी के उकसावे में न आएं. वे शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहते, वे केवल हिंसा चाहते हैं.

हम सोना और नकदी लेकर नहीं चलते

इसके साथ ही उन्होंने पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर पर आयकर छापे की घटना का भी जिक्र किया. आईटी अधिकारियों ने यह सोचकर उनके हेलीकॉप्टर की जांच की कि वहां सोना और नकदी है. हम ऐसी चीजें लेकर नहीं घूमते, बीजेपी नेता ऐसा करते हैं.

बीजेपी शासित राज्यों में श्वेत पत्र लाए बीजेपी

वहीं, बीजेपी के घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता के मुद्दे को शामिल करने के लिए भी भाजपा पर हमला किया. मुख्यमंत्री ने कहा, घोषणा पत्र बिल्कुल वही दर्शाता है, जो मैंने पहले भविष्यवाणी की थी. समान नागरिक संहिता का मतलब यह होगा कि आदिवासी आबादी की कोई अलग पहचान नहीं होगी. उन्होंने भाजपा को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे भाजपा शासित राज्यों में कथित भ्रष्टाचार पर एक श्वेत पत्र लाने की भी चुनौती दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल: सीएम ममता बनर्जी के सिर में आई गंभीर चोट, कोलकाता के अस्पताल में हुईं भर्ती

#Elections2024 क्या पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी कांग्रेस से गठबंधन को लेकर सियासी दुविधा में हैं?

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, संदेशखाली में तनाव पैदा करने की साजिश रची जा रही है, किसी को छोड़ेगे नहीं

बीड़ी मजदूरों से मिले राहुल गांधी तो सीएम ममता बनर्जी ने बताया फोटो खिंचवाने वाला नेता

West Bengal: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट

'इंडिया' गठबंधन को लगा झटका: ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान