#Navratri आज का दिनः मंगलवार, 16 अप्रैल 2024, पढ़ाई में मन ना लगे तो देवी महागौरी की पूजा करें!

#Navratri आज का दिनः मंगलवार, 16 अप्रैल 2024, पढ़ाई में मन ना लगे तो देवी महागौरी की पूजा करें!

प्रेषित समय :21:42:02 PM / Mon, Apr 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494)
सर्वसङ्कट हन्त्री त्वंहि धन ऐश्वर्य प्रदायनीम्.
ज्ञानदा चतुर्वेदमयी महागौरी प्रणमाम्यहम्॥
सुख शान्तिदात्री धन धान्य प्रदायनीम्.
डमरूवाद्य प्रिया अद्या महागौरी प्रणमाम्यहम्॥
त्रैलोक्यमङ्गल त्वंहि तापत्रय हारिणीम्.
वददम् चैतन्यमयी महागौरी प्रणमाम्यहम्॥

* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.
* देवी दुर्गा का आठवां स्वरूप देवी महागौरी हैं. 
* वैसे तो नवरात्रि के आठवें दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन जिन्हें राहु के कारण मतिभ्रम है, पढ़ाई में मन नही लगता है, गुप्त शत्रु से परेशान हैं, तो प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर देवी महागौरी की पूजा करें, व्रत रखें!
 * देवी महागौरी भोलेनाथ की अर्धांगिनी है जिन्होंने कठोर तपस्या के बाद शिवजी को अपने पति के रुप में प्राप्त किया था.
* देवी महागौरी की चार भुजाएं है जिनमें से उनके दो हाथों में डमरू और त्रिशूल है और शेष दो हाथ- अभय और वर मुद्रा में है. 
* देवी महागौरी की पूजा-अर्चना से राहु ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है. 
* जिन श्रद्धालुओं की राहु की दशा-अंतर्दशा चल रही हो उन्हें देवी महागौरी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. 
* जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता हो उन्हें भी देवी महागौरी की उपासना करनी चाहिए.
* बॉलीवुड में कामयाबी के लिए महागौरी की आराधना करें.
* संतान के गौरवर्ण, रूप-सौन्दर्य-वैभव प्राप्ति के लिए श्रद्धालुओं को देवी महागौरी की आराधना करनी चाहिए.
* जिन श्रद्धालुओं को रहस्यमय एवं अज्ञात शत्रुओं से भय हो उन्हें देवी महागौरी की रक्षार्थ आराधना करनी चाहिए.
सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई 16 अप्रैल 2024
महातारा जयन्ती, मासिक दुर्गाष्टमी, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग!
* तिथिअष्टमी - 13:27 तक, नक्षत्र पुष्य - 29:17 तक, करण बव - 13:27 तक, बालव - 26:17 तक, पक्ष शुक्ल, योग धृति - 23:16 तक, वार मंगलवार
* चन्द्र राशि कर्क, चन्द्रोदय 12:47, चन्द्रास्त 26:21
* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081
* मास पूर्णिमांत चैत्र, मास अमांत चैत्र
* राहुकाल 15:47 से 17:22 तक
* शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:13 से 13:04 तक
* दिशाशूल उत्तर
* ताराबल - अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
* चन्द्रबल - वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ
चौघड़िया- 16 अप्रैल 2024
* दिन का चौघड़िया

रोग - 06:20 से 07:55
उद्वेग - 07:55 से 09:29
चर - 09:29 से 11:04
लाभ - 11:04 से 12:38
अमृत - 12:38 से 14:13
काल - 14:13 से 15:47
शुभ - 15:47 से 17:22
रोग - 17:22 से 18:56
* रात्रि का चौघड़िया
काल - 18:56 से 20:22
लाभ - 20:22 से 21:47
उद्वेग - 21:47 से 23:12
शुभ - 23:12 से 00:38
अमृत - 00:38 से 02:03
चर - 02:03 से 03:29
रोग - 03:29 से 04:54
काल - 04:54 से 06:20
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा मुंबई का समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!

- आज का राशिफल -
करते वक्त संतुलित विचार रखें. किसी के बारे में चर्चा करना आपको हानि पहुंचा सकता है. संतान पक्ष की सफलता आज आपकी खुशियों को दोगुना कर देगी. स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा. अच्छी सेहत के लिये आपको दिनचर्या में थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है. आपको फायदा होगा. आज भगवान शिव को जल अर्पित कर ध्यान करें. आपके कष्ट दूर होंगे. परिवारजनों के साथ तकरार होने की संभावना है. धन का खर्च होगा तथा अपयश भी मिल सकता है. किसी रमणीय पर्यटनस्थल पर जाने का आयोजन हो सकता है.

मकर राशि:- आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है. कारोबार में धनलाभ का योग बन रहा है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. आज आपके कामों को असफल करने के शत्रु पक्ष के प्रयास असफल रहेंगे. आप आसानी से अपने काम पूरे कर लेंगे. इस राशि के लोग आज किसी नये बिजनेस में निवेश करेंगे तो लाभ अवश्य होगा. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद या बौद्धिक चर्चा से दूर रहिएगा. आज आपका दिन अनुकूल रहेगा. ऑफिस में काम का दबाव ज्यादा रहेगा. दबाव और काम के बोझ के बावजूद आप समय पर अपना काम संभाल पाएंगे. आज ऑफिस में आपके किसी साथी के अचानक छुट्टी पर चले जाने का प्रभाव भी आप पर पड़ सकता है. अपमान न हो इसका ध्यान रखिएगा.

कुम्भ राशि:- आपका आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा. मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. आज आपके सीधेपन का दूसरे फायदा उठा सकते हैं. आज ऑफिस में काम का बोझ बढ़ सकता है. सीनियर्स का दबाव रहेगा. आप शाम को घर पर देर से पहुंच सकते हैं. आप ऑफिस में भले काम कम कर पाएं लेकिन गुणवत्ता बनाये रखें. आज हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं. आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे. आपके कार्य निर्धारितरूप से योजना के अनुसार पूर्ण होंगे. आर्थिक लाभ की संभावना है. अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. आज किसी भी काम की शुरुआत माता-पिता की राय के बिना ना करें.

मीन राशि:- आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशंसा के पात्र बनेंगे. धन लाभ का योग हैं. ऑफिस में आज आपके काम से बॉस खुश रहेंगे. आपकी काबलियत और ईमानदारी को देखते हुए कोई नया काम या जवाबदारी दी जा सकती है. लवमेट के लिये आज का दिन काफी अच्छा है. पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा. आज आपका आकर्षक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करेगा. लवमेट के साथ आज आपके संबंध मधुर रहेंगे. आज आप किसी रिश्तेदार के घर से डिनर के निमंत्रण जा सकते हैं. आज शाम आप स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं. आज आपको मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नवरात्रि पर बनाएं रागी के आटे का हलवा

क्या है नवरात्रि में जौ बोने का महत्व और शुभ-अशुभ संकेत?

नवरात्रि में बनाएं फलों से बनी ये 3 रेसिपीज

चैत्र नवरात्रि में इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएगी

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेंगे

चैत्र नवरात्रि से लेकर रामनवमी तक सोने की वस्त्र धारण करेंगे प्रभु श्रीराम, यह है खासियत