पलपल संवाददाता, जबलपुर. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत का आज सुबह जबलपुर आगमन हुआ. वे रेलवे स्टेशन से राइट टाउन स्थित आरएसएस कार्यालय केशव कुटी पहुंचे. जहां पर करीब एक घंटे तक रुकने के बाद सरसंघचालक सड़क मार्ग से कुंडलपुर दमोह के लिए रवाना हो गए. एक माह के भीतर मोहन भागवत का ये दूसरी बार जबलपुर दौरा है. करीब 15 दिन पहले भी मोहन भागवत जबलपुर आए थे.
सूत्रों के अनुसार आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत रेल मार्ग से आज सुबह जबलपुर पहुंचे. कड़ी सुरक्षा के बीच मोहन भागवत राइट टाउन स्थित केशव कुटी पहुंचे. श्री भागवत ने केशव कुटी में संघ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की. एक घंटे रुकने के बाद से वे सड़क मार्ग से कुंडलपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ संघ कार्यकर्ता भी दमोह के लिए रवाना हुए हैं. मोहन भागवत आज शाम को ही दमोह से वापस जबलपुर आएंगे. यहां पर कुछ देर विश्राम करने के बाद रेल मार्ग से नागपुर के लिए रवाना होंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: संकल्प पत्र के माध्यम से भाजपा ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का रोडमैप बनाया: राकेश सिंह
रेल न्यूज: रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जबलपुर होकर चलेगी
जबलपुर: विवेकानंद नगर में हुआ माँ के नौ रूपों का पूजन, देवी भजनों की हुई शानदार प्रस्तुतियां
एमपी के जबलपुर सहित 15 जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले गिरने के आसार