जबलपुर: तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला

जबलपुर: तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीण पर तेंदुए ने किया हमला

प्रेषित समय :17:36:02 PM / Wed, May 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बेलखेड़ा के जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए ग्रामीण गौतम मल्लाह पर तेंदुए ने हमला कर दिया. हमला होते ही गौतम जोर-जोर से चीखने लगा, इस बीच तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला. घायल गौतम किसी तरह गांव पहुंचा और परिजनों सहित अन्य लोगों की मदद से मेडिकल अस्पताल पहुंचा. जहां पर डाक्टरों ने गौतम की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है.

बताया गया है कि ग्राम जुगपुरा  बेलखेड़ा निवासी गौतम मल्लाह हमेशा की तरह हीरापुर पहाड़ी से लगे जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए गया था. जब वह पत्ता बीन रहा था, उस वक्त तेंदुए ने गौतम पर हमला कर दिया. तेंदुआ के हमले से गौतम के सीने व कंधे में चोट आई, वह जोर-जोर से चीखने लगा. जिसपर तेंदुआ जंगल की ओर भाग निकला. खून से लथपथ गौतम किसी तरह गांव पहुंचा और परिचितों व घर के लोगों को तेंदुआ द्वारा हमला किए जाने की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों की मदद से बेलखेड़ा के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा, जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया. मेडिकल अस्पताल में गौतम मल्लाह की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है, क्योंकि अधिकतर लोग जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए जाते है. वन अधिकारियों की माने तो बेलखेड़ा की सीमा से नौरादेही अभ्यारण लगा हुआ है, जिसके चलते अक्सर जंगली जानवर पानी की तलाश में जंगल से भटकते हुए पहुंच जाते है. इसके पहले भी बेलखेड़ा से लगे जंगल में तेंदुआ देखा गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में विभिन्न मार्गो पर हवाई सेवा बंद, उद्योग-व्यापार हो रहा प्रभावित

जबलपुर: एसपी आफिस में महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, बोली पति ने दूसरी शादी कर मुझे घर से निकाल दिया..!

MP के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, जबलपुर सहित अन्य शहरों में हल्की बारिश के आसार

MP: 6 माह के बच्चे का अपहरण कर 29 लाख रुपए में बेचा, जबलपुर, मुम्बई, मऊ से पकड़े गए 11 आरोपी

एमपी: विद्युत केबल से लोड ट्रक में लगी भीषण आग, दमोह से जबलपुर आ रहा वाहन..!