पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे की पार्थिव देह एयर एम्बुलेंस से दिल्ली से आज जबलपुर लाई गई. सिविल लाइन स्थित कलेक्टर बंगले से अंतिम यात्रा निकाली गई और ग्वारीघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हुआ. इस मौके पर सभी वर्गो के लोग शामिल हुए जिन्होने नम आंखो से अमोल को अंतिम विदाई दी. अमोल का निधन हीट स्ट्रोक से होना बताया गया है, लेकिन यह खबर भी सामने आ रही है कि अमोल का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है.
कलेक्टर बंगले से अमोल की अंतिम यात्रा निकली, जिसमें प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधियों से लेकर हर वर्ग के लोग शामिल हुए. ग्वारीघाट स्थित मुक्तिधाम में अमोल को चचेरे भाई ने मुखाग्रि दी, इस गमगीन माहौल में लोगों ने नम आंखो से अमोल को अंतिम विदाई दी. गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सक्सेना के 21 वर्षीय पुत्र अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे, शनिवार को उनकी तबियत बिगड़ गई. उन्हे रविवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भरती कराया गया. अमोल के केयर टेकर जब उन्हे देखने के लिए गए तो उनकी हालत काफी गंभीर रही और इलाज के दौरान अमोल का निधन हो गया. बेटे की तबियत बिगडऩे की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाले थे लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही खबर मिल गई कि अमोल अब इस दुनिया में नहीं रहा. दिल्ली में डाक्टरों से रिक्वेस्ट कर पोस्टमार्टम कराया गया. शार्ट पीएम में यह बात सामने आई है कि अमोल का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है. जबलपुर में कलेक्टर के साथ उनकी मां गंगादेवी सक्सेना, पत्नी रचना साथ रहते है, बेटी दर्शिम दिल्ली में ही पढ़ाई कर रही है लेकिन करीब एक महीने से वह जबलपुर में मम्मी-पापा के साथ है.
जबलपुर: एडीजी चंचल शेखर ने जबलपुर-बालाघाट जोन के अधिकारियों की ली बैठक, शामिल हुए आईजी-डीआईजी, एसपी
MP में लुढ़का पारा, मिली राहत, कई जिलों में बारिश, जबलपुर में 39 डिग्री रहा तापमान..!
जबलपुर: नाबालिग गर्लफ्रेंड के पिता और भाई की हत्या के आरोपी मुकुल ने किया सरेंडर