JABALPUR: मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले, जल को जीवन समझे, 137 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

JABALPUR: मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले, जल को जीवन समझे, 137 करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

प्रेषित समय :20:49:36 PM / Mon, Jun 10th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज शाम करीब 6 बजे पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव एयरपोर्ट से सीधे सिविल लाइन स्थित कलेक्टर बंगले पहुंचे. जहां पर उन्होने अमोल सक्सेना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद गढ़ा गौतम जी की मढिय़ा से पंडा की मढिय़ा तक रोड शो किया. जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संग्राम सागर तालाब की साफ सफाई कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि जल को जीवन समझे.

सीएम श्री यादव ने जल मंदिर के संरक्षण के लिए आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ एमओयू साइन किया. राधा कृष्ण बावड़ी का निरीक्षण किया, सीएम मोहन यादव ने लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मदन महल पहाड़ी स्थित संग्राम सागर तालाब की साफ-सफाई के कार्यक्रम में पहुंचकर हिस्सा भी लिया. इस मौके पर सीएम 1387.57 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया. सीएम श्री यारव ने कहा कि 5 जून से 16 जून तक पूरे प्रदेश में संचालित हो रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल होकर बहुत ही अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि विलुप्त हो रही बावड़ी, कुएं व घाट को बचाने के लिए जबलपुर में अच्छी पहल की गई है. उन्होंने कहा कि जबलपुर के गढ़ा में स्थित बावड़ी का नाम पीएम नरेन्द्र मोदी ने जल मंदिर दिया है, मैं उनको भी इसके लिए बधाई देता हूं. सीएम ने रोड शो के दौरान भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर जनता का अभिवादन किया, उन्होने कहा कि यह जीत जनता की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेल मंडल माल लदान में पमरे बना अव्वल, 326.83 करोड़ से अधिक रुपये की आय अर्जित

जबलपुर के कटंगी में गर्भवती महिला की हुई मौत, हंगामा, जबलपुर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम, डाक्टर पर गंभीर आरोप

जबलपुर में रेत खदान धंसकने से 7 मजदूर दबे, 3 की मौत, 3 गंभीर, एक लापता..!

MP: जबलपुर में रेल कर्मी ने अपनी पत्नी, दो बेटियों सहित ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या..!

JABALPUR: जबलपुर में भाजपा के आशीष दुबे 4.40 लाख वोट से आगे, निर्णयाक जीत की ओर..!