जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के 08 कर्मचारियों को उनकी सजगता एवं रेल सेवा के प्रति समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए बुधवार 19 जून को को गत माह मई में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया. इन कर्मियों ने रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल आदि को पहचान कर सजगता और सतर्कता से संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षा रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन सभी 08 कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये.
ये कर्मचारी हुए पुरस्कृत
मुन्ना लाल पटेल गेटमैन तुर्की, पवन कुमार डेहरिया लोको पायलट (गुड्स) झुकेही, जितेश कुमार ट्रेन मैनेजर नई कटनी जंक्शन, शिव कुमार मौर्य लोको पायलट कटनी, अजय त्यागी सहायक लोको पायलट कटनी, भाग सिंह प्रधान आरक्षक आर.पी.एफ. जबलपुर, मुकेश कुमार तिवारी ट्रैन मैनेजर कटनी, राकेश मणि तिवारी ट्रेन मैनेजर कटनी थे.
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विवेक शील के साथ ही ए.के. श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा सीनियर डीसीएम, रामबदन मिश्रा सीनि. डीईई (जनरल), विवेक गुप्ता सीनि.डीएसटीई (सम), सुबोध विश्वकर्मा वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी, जे.पी.सिंह सीनि.डीईएन (सम), प्रिंस विक्रम सीनि.डीओएम, मनोज कुमार महावर सीनि.डीएमएम, मनीष कुमार पटेल सीनि.डीएमई (सम), हनुमान प्रसाद मीना सीनि.डीएमई (फ्रेट), संजय सिंह सीनि. डीईई (टीआरडी), सुशांत कुमार सीनि.डीईई (टीआरएस), प्रशांत कुमार अहिरवार, एडीएफएम एवं डॉ गुंजन यादव डीएमओ आदि उपस्थित थे.
रेलवे हॉलीडे होम कोटा की सुविधाओं में होगा विस्तार, कर्मचारी हित निधि समिति की बैठक में अनेक निर्णय
सीनियर डीसीएम ने किया कटनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
पुणे मंडल में रेलवे में दोहरीकरण कार्य के चलते ट्रेनें निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित
कोटा में ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की साधारण सभा संपन्न, इन समस्याओं पर हुई चर्चा