#Navratri आज का दिनः शनिवार, 6 जुलाई 2024, जीवन के अंधकार में प्रकाश प्रदान करती है देवी शैलपुत्री!

#Navratri आज का दिनः शनिवार, 6 जुलाई 2024, जीवन के अंधकार में प्रकाश प्रदान करती है देवी शैलपुत्री!

प्रेषित समय :21:40:56 PM / Fri, Jul 5th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688)
* आषाढ़ घटस्थापना - शनिवार, 6 जुलाई  2024

* घटस्थापना मुहूर्त - 05:22 से 10:02

* घटस्थापना अभिजित मुहूर्त - 11:54 से 12:50

* प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ - 6 जुलाई 2024 को 04:26 बजे

* प्रतिपदा तिथि समाप्त - 7 जुलाई 2024 को 04:26 बजे

प्रथम दुर्गा त्वंहि भवसागरः तारणीम्.

धन ऐश्वर्य दायिनी शैलपुत्री प्रणमाम्यहम्॥

त्रिलोजननी त्वंहि परमानन्द प्रदीयमान्.

सौभाग्यरोग्य दायिनी शैलपुत्री प्रणमाम्यहम्॥

चराचरेश्वरी त्वंहि महामोह विनाशिनीं.

मुक्ति भुक्ति दायिनीं शैलपुत्री प्रणमाम्यहम्॥

* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में पूजा-अर्चना की जाती है.

* प्रथम स्वरूप- देवी शैलपुत्री हैं, जिनकी नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना की जाती है. 

* पर्वतराज हिमालय पुत्री स्वरूप होने के कारण इन्हें माता शैलपुत्री  पुकारा जाता है.

* वृषभ-स्थिता माता शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल-पुष्प सुशोभित है.

* देवी को प्रिय चमेली का फूल अर्पित करें, देवी जीवन के अंधकार को दूर कर जीवन में सफलता के लिए प्रकाश प्रदान करेंगी.

* मन के कारक चन्द्रदेव की प्रसन्नता और मानसिक शांति के लिए नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करें.

* वैसे तो नवरात्रि के व्रत-पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि-सफलता आती है लेकिन कर्क राशि के जो श्रद्धालु यदि सभी दिन व्रत नहीं कर सकें तो उन्हें नवरात्रि के पहले दिन का व्रत रख कर जीवन में सुख-समृद्धि-सफलता के लिए देवी शैलपुत्री की आराधना करनी चाहिए.

* नवरात्रि पर पूजा-अर्चना-घटस्थापना अपने क्षेत्र के धर्मगुरु के निर्देशानुसार करें.

सिद्धिविनायक पंचांग, मुंबई- 6 जुलाई 2024
* सूर्योदय 05:22, सूर्यास्त 19:22

* शक सम्वत 1946, विक्रम सम्वत 2081

* अमान्त महीना आषाढ़, पूर्णिमान्त महीना आषाढ़

* वार शनिवार, पक्ष शुक्ल, तिथि प्रतिपदा - 04:26, (7 जुलाई 2024) तक, नक्षत्र पुनर्वसु - 04:48, (7 जुलाई 2024) तक, योग व्याघात - 02:47, (7 जुलाई 2024) तक, करण किंस्तुघ्न - 16:22 तक, द्वितीय करण बव - 04:26, (7 जुलाई 2024) तक

* सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि मिथुन - 22:34 तक

* राहुकाल 08:52 से 10:37

* अभिजित मुहूर्त 11:54 से 12:50

शनिवार चौघडिय़ा- 6 जुलाई 2024, 
* दिन का चौघड़िया 

काल - 05:22 से 07:07
शुभ - 07:07 से 08:52
रोग - 08:52 से 10:37
उद्वेग - 10:37 से 12:22
चर - 12:22 से 14:07
लाभ - 14:07 से 15:52
अमृत - 15:52 से 17:37
काल - 17:37 से 19:22 

* रात्रि का चौघड़िया
लाभ - 19:22 से 20:37
उद्वेग - 20:37 से 21:52
शुभ - 21:52 से 23:07
अमृत - 23:07 से 00:22
चर - 00:22 से 01:37
रोग - 01:37 से 02:53
काल - 02:53 से 04:08
लाभ - 04:08 से 05:23 
* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है!
आज का राशिफल -
मेष राशि:- आज बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होने से चर्चा में भाग ले सकते हैं. परंतु वाद-विवाद टालिएगा, पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा. आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है. परंतु दोपहर के बाद आपको संभलकर चलने की सलाह देते हैं. भाईयों से लाभ होगा. आध्यात्मिक क्षेत्र में सिद्धि प्राप्त होगी.

वृष राशि:- आज के दिन आपकी वाणी के प्रभाव से आपको लाभ होगा. पर्यटन आपके लिए आनंददायी रहेगा. व्यावसायिक क्षेत्र में आपको लाभ होगा. पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. विदेश व्यापार में सफलता के साथ-साथ लाभ भी मिलेगा. रुचिपूर्ण भोजन मिलेगा.

मिथुन राशि:- क्रोध को वश में रखकर स्वभाव को मृदु बनाए रखने की जरूरत आप को हैं. वाणी पर संयम रखने से वातावरण को शांत रखने में आप सफल हो सकते हैं. कायदे से जुड़ी बातों और निर्णयों को सोच-समझकर कीजिएगा. खर्च की मात्रा अधिक रहेगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज बिगड़ सकता है. परंतु दोपहर के बाद आपको प्रसन्नता का अनुभव होगा. आर्थिक रूप से आपको लाभ होगा.

कर्क राशि:- आय और व्यापार में भी वृद्धि के योग हैं. मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं जहां आपका समय काफी आनंदपूर्वक गुजरेगा. परंतु दोपहर के बाद आपके स्वभाव में क्रोध और उग्रता बढ़ेगी. इसलिए किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार न कीजिएगा. मित्रों के साथ अनबन होने से मानसिक रूप से आप अस्वस्थ हो सकते हैं.

सिंह राशि:- माता पिता के आशीर्वाद से आज आपकी कार्य की योजनाएँ अच्छी तरह से संपन्न होगी. व्यवसायिक रूप से भी सफलता प्राप्त होगी. कार्यालय में वातावरण अनुकूल रहेगा. परिश्रम के अपेक्षानुसार पद में भी उन्नति होगी. परिवार में भी आनंद-उल्लास बना रहेगा. मित्रों से हुई भेंट से मन प्रफुल्लित रहेगा. प्रवास या पर्यटन का योग है. आज का दिन धन के लाभ के लिए शुभ है. संतान के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे.

कन्या राशि:- आज विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए संभावनाएं बढ़ सकती हैं. परिवारजनों में आनंद-उल्लास का वातावरण बना रहेगा. व्यावसायिक क्षेत्र में पदोन्नति होगी. उच्चाधिकारियों को भी आपके कार्य से प्रसन्नता होगी. धन के साथ-साथ मान-सम्मान की भी वृद्धि होगी. पिता की ओर से लाभ होगा. गृहस्थ जीवन में मनमुटाव हो सकता है.

तुला राशि:- व्यावसायियों के लिए आज का दिन लाभदायी है. परिवार का आनंददायी वातावरण भी आपके मन को प्रफुल्लित रखने में सहायक रहेगा. घर में सुखदायी घटना घटेगी. शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होगी. आपको सहयोगियों का अच्छा सहयोग मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में आपको यशकीर्ति मिलेगी. व्यापार में साझेदारों के साथ आपके सम्बंध प्रेमभरे रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आज सम्बंधो में निकटता आएगी.

वृश्चिक राशि:- आज बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहने की  जरूरत हैं. विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है. मन में चिंता बनी रहेगी. पेट सम्बंधित रोग से भी मन चिंतित रहेगा परंतु मध्याह्न के बाद रोग में आपको राहत का अनुभव होगा. मानसिक रूप से आप तंग स्थिति से राहत की स्थिति का अनुभव करेंगे. आपके कार्य की प्रशंसा होगी जिससे आपको आनंद होगा.

धनु राशि:- आज आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के बीच में तूतू-मैंमैं होने की संभावना है. स्थायी संपत्ति के मामले में सावधानी से काम करें. आकस्मिक धन के खर्च की संभावना रहेगी. उग्रतापूर्ण बौद्धिक चर्चा में भाग न लेने की सलाह है.

मकर राशि:- स्वजनों से मुलाकात से आनंदित होंगे. प्रेमपूर्ण सम्बंधों से आपके आनंद में वृद्धि होगी. प्रतिस्पर्धीयों के सामने मनोबलपूर्वक टिके रहिएगा. दोपहर के बाद कुछ प्रतिकूलता रहेगी. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा. माता के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित हो सकते हैं. आर्थिक कष्ट होने की संभावना है.

कुम्भ राशि:- नए कार्य का प्रारंभ आज न करने की गणेशजी सलाह देते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनी वाणी पर संयम रखने से आप किसी के साथ उग्र चर्चा अथवा मनमुटाव को टालने में सफल हो सकेंगे. दोपहर के बाद प्रसन्नता में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. धार्मिक कार्य तथा धार्मिक प्रवास का आयोजन हो सकेगा. भाई-बहनों से लाभ होने की भी संभावना है. आर्थिक लाभ होगा.

मीन राशि:- व्यापार में भागीदारी से आपको लाभ होगा, किसी मनोरंजन स्थल पर स्नेहीजनों के साथ आनंद मनाने से मन प्रफुल्लित हो जाएगा. परंतु दोपहर के बाद परिस्थिति में परिवर्तन का अनुभव आप करेंगे. दोपहर के बाद नए कार्य का प्रारंभ न करिएगा. प्रवास को टालिएगा. क्रोध पर संयम बरतिएगा.
 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913
* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नवरात्रि में कब करें कन्या पूजन? इन बातों का रखें ध्‍यान

चैत्र नवरात्रि में इन 12 सरल उपायों से करें देवी नवदुर्गा को प्रसन्न

नवरात्रि पर बनाएं रागी के आटे का हलवा

क्या है नवरात्रि में जौ बोने का महत्व और शुभ-अशुभ संकेत?

नवरात्रि में बनाएं फलों से बनी ये 3 रेसिपीज