कटनी/जबलपुर. मध्य प्रदेश केे कटनी में कुएं में उतरे 4 किसानों की दम घुटने से मौत हो गई. किसान गुरुवार शाम को कुएं में उतरे थे. ऑक्सीजन की कमी होने से बेहोश हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया. देर रात करीब 12 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. किसानों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया, जुहली गांव का रामकुमार दुबे (40) सबमर्सिबल पंप डालने के लिए कुएं में उतरा था. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गया. रामकुमार को बचाने भतीजा निखिल दुबे (22) उतरा. वह भी बेहोश हो गया. इसके बाद राजेश कुशवाहा (31), फिर देवेंद्र उर्फ पिंटू कुशवाहा (25) कुएं में उतरे थे.
आशंका जताई जा रही है कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी थी. जहरीली गैस भी बनी हुई थी, जिसके कारण दम घुटने से चारों की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
मृतकों में चाचा-भतीजे और दो चचेरे भाई
रामकुमार दुबे खेती करता था. शादी नहीं हुई थी. परिवार में मां और बड़ा भाई संजय दुबे हैं. निखिल दुबे आईटीआई कर रहा था और खेती में पिता का सहयोग करता था. निखिल का एक छोटा भाई नीलेश दुबे है. राजेश कुशवाहा खेती करता था. उसकी दो साल की बेटी है. देवेंद्र उर्फ पिंटू कुशवाहा राजेश कुशवाहा का चचेरा भाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: भारी बारिश ने जबलपुर रेल मंडल के डुंडी स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी, थमी रेल की रफ्तार
MP: जबलपुर में अजगर ने युवक को जकड़ा, निगलने की कोशिश, तलवार से काटकर बचाई जान