पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्यारवीं राज्य स्तरीय गन फॉर ग्लोरी एयर वेपन शूटिंग कॉम्पीटीशन का 29 जुलाई 2024 को समापन हुआ . इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में शाइनी साहू ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभिन्न केटेगरी में 6 गोल्ड व एक सिल्वर मेडल जीता है. वहीं गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने सर्वाधिक 69 मेडल जीते है. शाइनी साहू लोकायुक्त एसपी संजय साहू की सुपुत्री है.
प्रतियोगिता गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी में आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रीती यादव कमिश्नर जबलपुर म्युनिसिपल कारपोरेशन, दिग्विजय सिंह सचिव मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ, मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के वाईस प्रेजिडेंट डीके शुक्ला, जनरल सेक्रेटरी राकेश गुप्ता एवं सुश्री प्रियांसी गुप्ता, आईएसएसएफ जूरी बी द्वारा विजेताओं को पदक वितरण किया गया. सुश्री प्रीती यादव ने सभी विजेताओं तो बधाई तथा तथा आने वाले समय में शूटिंग स्पोर्ट व ज्यादा लोकप्रिय होगा तथा इसमें और मेडल्स शूटर्स लाएंगे ऐसी कामना की. दिग्विजिय सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी विजेताओं को बधाई दी तथा डीके शुक्ला ने अपने उदबोधन में शूटर्स को आगामी प्रतियोगिताओं की जानकारी दी एवं उनका मार्गदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश की 50 अकादमियों से 700 से ज्यादा शूटर्स ने 70 इवेंट्स में भाग लिया. प्रतियोगिता में गन फॉर ग्लोरी के शूटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 69 मैडल जीते जिसमें 34 इंडिविजुअल मेडल्स तथा12 टीम इवेंट में 36 मेडल्स जीते . इस प्रतियोगिता से क्वालीफाई करने वाले शूटर्स आगामी प्री नेशनल एवं नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे . इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन डीके शक्ला, राकेश गुप्ता एवं सुश्री प्रियांशी गुप्ता, आईएसएसएफ जूरी-बी के मार्गदर्शन में किया गया. उन्होंने सभी शूटर्स को आगामी प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएं दीं . सीनियर कोच निशांत नाथवानी, अस्सिस्टेंट कोच शक्ति चक्रवर्ती, जूनियर कोच सुश्री संगीता पासी एवं समस्त गन फॉर ग्लोरी टीम ने शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न करने में विशेष योगदान रहा.
विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं-शाइनी साहू, प्रगति द्विवेदी, रितेश कुमार दास, हर्षिता शर्मा, क्षितिज लोधी, यश चौबे, जतिन सिंह, ऋतिक यादव, शिवम् अग्रवाल, संकल्प पांडे, अदिति पटेल, जाह्नवी भनोट, सत्यार्थ पटेल, दिव्यम मिश्रा, अस्मि पलिया, नव्या गुप्ता, ख़ुशी यादव, आस्था वर्मा, अभिनव अग्रवाल, गौतमी भनोट, श्रेया अग्रवाल, रामयानी बघेल, स्मेरा राजपूत, आशय अग्रवाल, रूद्र प्रताप सिंह राजपूत, अर्णव जय धारिया, उदित लोधी, नरेश कुमार पटेल, कुमुद गुप्ता, इशिता मिश्रा, रिया सेन, मेधा मनस्विनी, शत्रुंजय सिंह, विनीत कुमार झा, शिवोम चौहान, आर्ना राजपूत, अब्दुल एमन, निशात अफज़़ा, निशांत बावरिया, रूचि यादव, वैशाली जैन.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: भारी बारिश ने जबलपुर रेल मंडल के डुंडी स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी, थमी रेल की रफ्तार
MP: जबलपुर में अजगर ने युवक को जकड़ा, निगलने की कोशिश, तलवार से काटकर बचाई जान