पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा 2025 का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू होकर 19 मार्च को खत्म होगी. वहीं हायर सेकेंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को खत्म होगी.
सूत्रों के अनुसार हाईस्कूल व हायर सेकेन्डरी की परीक्षा का फार्म भरने की प्रक्रिया भी जारी है. हालांकि अभी तक इस सत्र में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की अधिकारिक संख्या घोषित नही की गई है. गौरतलब है कि पिछले सत्र में एमपी बोर्ड की 10 वीं व 12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा दो अगस्त 2023 को की गई थी. जिसमें 10वीं-12वीं की परीक्षा 18.22 लाख स्टूडेंट ने दी थी.
10वीं की बोर्ड परीक्षा 9 लाख 65 हजार छात्रों ने दी थी. इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 3868 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7501 केंद्रों पर हुई थी. इसमें 8 लाख 57 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश : शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी से विधायक पद से दिया इस्तीफा
मध्यप्रदेश में अब 24 घंटे खुलेगे मॉल-रेस्टोरेंट, मुख्य बाजार, बिजनेस सेंटर, मोहन सरकार का फैसला..!
मध्यप्रदेश: जबलपुर के 11 स्कूल संचालकों और प्रिंसिपल के खिलाफ प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश: इंदौर में बोलेरो गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, 8 लोगों की मौके पर मौत