नई दिल्ली. भारत गोल्ड मेडल से एक कदम दूर था, तभी उनका सपना टूट गया. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को फाइनल में तय वजन से 100 ग्राम अधिक होने पर डिस्क्वालिफाई कर दिया गया. इससे फोगाट के साथ देश को काफी निराशा हुई. यहां तक कि पीएम मोदी को भी इससे धक्का लगा. उन्होंने ट्वीट कर विनेश का हौसला तो बढ़ाया ही, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से भी बात कर मामले में विरोध दर्ज कराने को कहा.
पीएम ने पीटी उषा से बात कर जाना मामला
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल की रेस से पहलवान विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने पर पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से इस बारे में बात की और इस मुद्दे पर सीधे तौर पर जानकारी मांगी. विनेश के बाहर होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा. उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया.
ओलंपिक संघ ने ट्वीट कर दी जानकारी
भारतीय ओलंपिक संघ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी शेयर कर बताया कि रात में देर तक टीम की ओर से काफी प्रयास के बावजूद बुधवार सुबह विनेश फोगाट का वजन 50 किग्रा से करीब 100 ग्राम अधिक निकला. इस समय दल की ओर से कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी. भारतीय पहलवान को वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के मुताबिक अंतिम स्थान दिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट- सरकार का दीपावली या ईद की बधाई देना, धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है!
#SupremeCourt कोचिंग सेंटर छात्रों के लिए मौत का चैंबर, केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी
सुको से दिल्ली सरकार को झटका, कहा- एमसीडी में एल्डरमैन नियुक्त कर सकते हैं
उत्तराखंड-हिमाचल में भूस्खलन की चेतावनी, दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली: जमकर हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव, आज बंद रहेंगे स्कूल
दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों को रेगुलेट करने के लिए कानून लाएगी, मंत्री आतिशी ने किया ऐलान