पलपल संवाददाता, ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में पदस्थ एएसपी गजेन्द्रसिंह वर्धमान की कार को ट्रक ने टक्कर मारकर करीब 40 फीट तक घसीट दिया. हादसे में कार चालक आरक्षक अजय वास्कले के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई. वहीं एएसपी गजेन्द्र की पत्नी व बच्चों को चोटें आई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब चालक सड़क किनारे कार खड़ी कर टायर बदल रहा था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्वालियर में पदस्थ एएसपी गजेन्द्र सिंह वर्धमान की सास का निधन हो गया था. जिसके चलते गजेन्द्र सिंह अपनी पत्नी अर्चना, बेटी इशिका व बेटा चेतन्य के साथ बड़वानी गए थे. जहां से पूरा परिवार फार्चयूनर कार से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ. आरक्षक चालक अजय वास्कले जब आगरा-मुम्बई हाइवे से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान कार का टायर पंचर हो गया. चालक अजय ने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और टायर बदलने में जुट गया. टायर बदलने के बाद जब चालक स्टफनी गाड़ी में रख रहा था, इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइड से कार में टक्कर मारते हुए चालक अजय वास्कले को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में अजय की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं कार में सवार पत्नी व दोनों बच्चों को चोट आई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने टोल नाका के पास ट्रक को पकड़ लिया. वहीं फरार चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिपाही अजय बास्कले वर्ष 2018 में पुलिस में भर्ती हुआ था. वह मूल रूप से इंदौर का रहने वाला था. तीन साल पहले शादी हुई थी. दो साल की एक बेटी है. पत्नी और बेटी ग्वालियर पुलिस लाइन में रहते हैं. अजय की मौत की खबर सुनते ही परिजन इंदौर से ग्वालियर आने के लिए निकल गए हैं. पत्नी को सुबह तक पति की मौत की सूचना नहीं दी थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-#NewLaw नए कानूनों के तहत पहला मामला दिल्ली नहीं, ग्वालियर में दर्ज किया गया था!
एमपी: ज्योतिरादित्य सिधिंया की मां राजमाता माधवी राजे का निधन, ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार
लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ी, एमपी के ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने जारी किया वारंट