बाबाधाम से लौट रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 6 कांवडिय़ों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

बाबाधाम से लौट रहे श्रद्धालुओं को कार ने रौंदा, 6 कांवडिय़ों की दर्दनाक मौत, 5 घायल

प्रेषित समय :14:37:25 PM / Mon, Aug 12th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

बागडोगरा. देवघर में भगवान शिव पर जल चढ़ा कर लौट रहे 6 कांवडिय़ों की सड़क हादसे में मौत हो गई. पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को एक कार ने टक्कर मार दी. हादसा पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में हुआ. श्रावण माह के सोमवार को बाबाधाम से भगवान शिव पर जल चढ़ाकर कार सवार सिक्किम की ओर जा रहे थे. कांवडि़ए बागडोगरा रिजर्व फॉरेस्ट स्थित जंगली बाबा मंदिर की ओर से जा रहे थे. सभी फांसीदेवा के दानागंज इलाके के रहने वाले थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाबाधाम से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे 31 पर चल रहे 6 लोगों को रौंदती हुई पलट गई. कार के परखच्चे उड़ गए. वाहन सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें मशक्कत के साथ निकाल कर तत्काल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा पुलिस, ट्रैफिक गार्ड कर्मी, और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. घायलों को गाड़ी से निकाला और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही दानागंज इलाके के निवासी और मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और चीख पुकार मच गई. हादसा बागडोगरा के पास मुनि चाय बागान के निकट हुआ.

प्रत्यक्षदर्शी ने इसे आमने सामने की टक्कर बताई. उसके मुताबिक, कार बड़ी ही तेजी से जा रही थी और कांवडिय़ों का एक जत्था दूसरी तरफ से आ रहा था. लोगों के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर लोगों को टक्कर मारते हुए नीचे जा गिरी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल पर तैनात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: कांवडिय़ों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत, 10 घायल, गुस्साए लोगों ने दिया धरना..!

पंजाब में भारी बारिश से हादसा, 12 लोग बाढ़ में बहे, 9 की मौत, हिमाचल से इनोवा में आ रहे थे

राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, 7 बच्चों की मौत

म्यांमार से बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला, 200 से अधिक लोगों की मौत

बांग्लादेश भाग रहे रोहिंग्या पर म्यांमार में ड्रोन अटैक, करीब 200 लोगों की मौत

MP: टैंक में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत, नागपंचमी की पूजा करने गई थी तीनों मासूम..!