जबलपुर. बुधवार 14 अगस्त सायं 17:30 बजे जबलपुर मंडल में असलाना-पथरिया के मध्य गुड्स ट्रेन के कुछ डिब्बें पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया है. उक्त रेलखंड पर अप एंड डाउन दोनों रेललाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण कटनी-बीना रेलखण्ड से गुजरने वाली कुछ रेलगाड़ियों को निरस्त/आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है. जारी बुलेटिन 01 पर आधारित रेलगाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है.
निरस्त रेलगाड़ियाँ :-
1) गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह पैसेंजर अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी.
2) गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी.
3) गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनाँक 14 अगस्त 2024 को निरस्त रहेगी.
आंशिक निरस्त रेलगाड़ी :-
1) गाड़ी संख्या 22161 भोपाल - दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस दिनाँक 14 अगस्त 2024 को अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से प्रारम्भ होकर सागर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है अर्थात सागर से दमोह के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.
रेलगाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी :-
1) दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर - हज़रत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस को बाँदकपुर से वाया बाँदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जा रही है.
2) दिनांक 14 अगस्त 2024 को गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली - हज़रत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन को दमोह से वाया बाँदकपुर-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जा रही है.
3) दिनांक 14 अगस्त 2024 को योग नगरी ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18478 योग नगरी ऋषिकेश - पूरी ट्रेन वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी.
4) दिनांक 14 अगस्त 2024 को निजामुद्दीन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22868 हज़रत निजामुद्दीन - दुर्ग ट्रेन वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी.
5) दिनांक 14 अगस्त 2024 को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी ट्रेन को सागर से वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- ओहन-सतना-कटनी- न्यू कटनी जंक्शन होकर चलाई जाएंगी.
6) दिनांक 14 अगस्त 2024 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग - शहीद कैप्टेन तुषार महाजन ट्रैन को वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी.
7) दिनांक 14 अगस्त 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर - हज़रत निजामुद्दीन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी होकर चलाई जाएगी.
8) दिनांक 14 अगस्त 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर - अजमेर दयोदय एक्सप्रेस को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल-बीना-गुना होकर चलाई जाएगी.
सूचना प्राप्त होते ही रेल प्रशासन की उच्च अधिकारियों की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए अवपथित रेलखण्ड पर पहुँच कर रीस्टोरेशन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. शीघ्र ही अवपथित रेलखण्ड पर रेल परिचालन चालू करने का प्रयास किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा हेल्प लाइन जारी की गयी हैं :-
जबलपुर, हेल्प लाइन नंबर - 9752419951, 7701091895, 1072.
यात्रियों से अनुरोध है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: सितंबर तक जबलपुर रेल मंडल में ये 13 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यह है कारण, देखिये लिस्ट
दिल्ली हाईकोर्ट ने बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
बंगाल के मालदा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, गोवा में भी मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेन प्रभावित