बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना रासीसर में भारत माला रोड की है. नोखा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में एक युवक घायल भी हुआ है. घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
दरअसल भारत माला रोड पर शुक्रवार को दो कारों की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं घटना के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने एक घायल युवक को कार से बाहर निकाला. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था. बीकानेर पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को मौके से हटाकर जाम खुलवाया. वहीं मौके पर मौजूद भीड़ को भी रास्ता खोलने के लिए कहा. घटना के बाद कई लोग इसका वीडियो बनाते हुए भी दिखे.
वहीं अभी तक हादसे का कारण नहीं पता चल पाया है. पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को जब्त कर लिया है. मृतकों के शवों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. दरअसल बारिश होने के चलते सड़क भीगी हुई थी. ऐसे में शुरुआती अंदेशा लगाया जा रहा है कि फिसलन के चलते चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया होगा. हालांकि घायल युवक से पूछताछ के बाद ही घटना का स्पष्ट और सटीक ब्यौरा मिलेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, 7 बच्चों की मौत
राजस्थान: लूणी नदी बहा ले गई 3 दोस्तों को, 24 घंटों में करीब 12 लोगों की मौत
राजस्थान सफाई कर्मी के 24797 पदों पर भर्ती रद्द, 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन