कीव. पोलैंड के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के बाद यूक्रेन पहुंचे हैं. वह स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे. वह यहां सात घंटे तक रहेंगे. कीव में भारतीय समुदाय ने गर्मजोशी से स्वागत किया. मोदी ने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की. दोनों नेता यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने जंग में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है. यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले पीएम मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी. तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था. पीएम मोदी ने जून में इटली के अपुलिया में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान जेलेंस्की से बातचीत की थी.
बातचीत के दौरान मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा था कि भारत यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में वह सब कुछ करेगा जो वह कर सकता है. उन्होंने कहा था कि बातचीत और कूटनीति के माध्यम से ही शांति लाई जा सकती है. बैठक में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री को कीव आने का निमंत्रण दिया था.
पीएम मोदी कहा जनवरी 2025 में पोलैंड यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा
मोदी हुए पोलैंड के लिए रवाना, 45 साल में किसी भारतीय PM का पहला दौरा
Paralympics: पीएम मोदी ने भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं, 84 खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने छात्राओं से बंधाई राखी
मंकी पाक्स को लेकर मोदी सरकार एक्शन में, जेपी नड्डा ने की बैठक
लाल किले से बोले प्रधानमंत्री मोदी: राक्षसी कृत्य करने वालों को किया जाए दंडित