#Rajasthan स्मृतिशेष: नहीं रहे पूर्व प्रधान नटवरलाल त्रिवेदी!

#Rajasthan स्मृतिशेष: नहीं रहे पूर्व प्रधान नटवरलाल त्रिवेदी!

प्रेषित समय :19:01:56 PM / Sat, Aug 24th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8302755688). प्रमुख समाजसेवी, पंचायत समिति बांसवाड़ा के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे नटवरलाल विनायक प्रसाद त्रिवेदी का शनिवार दोपहर उनके निवास पर निधन हो गया.

लंबे समय से बीमार रहे त्रिवेदी ने उनके बांसवाड़ा स्थित घर पर अंतिम सांस ली. उनका कागदी पिकअप वियर स्थित मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार उनके पुत्र पंकज, मुकेश एवं मनीष त्रिवेदी ने किया. त्रिवेदी के निधन पर ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पं. पदम प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ललित एम त्रिवेदी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री मधुसूदन शर्मा, प्रदेश कार्यकरिणी पदाधिकारी मोहनलाल पंड्या, शिवशंकर पालीवाल, मदन पण्डित, जिला संरक्षक चंदूलाल उपाध्याय, जिला अध्यक्ष सुधीर चौबीसा, महामंत्री महेश पंड्या एवम् विजयकृष्ण वैष्णव, वरिष्ठ समाजसेवी देवकीनंदन जोशी, अखिल भारतीय औदीच्य महासभा, सहस्त्र औदीच्य समाज तलवाड़ा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और वरिष्ठ राजनीतिक प्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी.

आजादी के बाद बांसवाड़ा के पहले प्रधानमंत्री रहे भूपेंद्रनाथ त्रिवेदी के भतीजे और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के प्रमुख सहयोगी रहे नटवरलाल त्रिवेदी ने बांसवाड़ा के विकास कार्यों के लिए यथाशक्ति सक्रिय रहकर के इस क्षेत्र को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, 7 बच्चों की मौत

राजस्थान: लूणी नदी बहा ले गई 3 दोस्तों को, 24 घंटों में करीब 12 लोगों की मौत

जबलपुर में पकड़े गए चाइना चाकू के 4 सौदागर, राजस्थान से 250 रुपए खरीदकर लाते यहां पर एक हजार रुपए में बेचते है

राजस्थान सफाई कर्मी के 24797 पदों पर भर्ती रद्द, 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

राजस्थान के इस समाज का बड़ा फैसला, शादी में नहीं बजेगा डीजे न मृत्युभोज पर बनेगी मिठाई, शराब पी तो खैर नहीं...