Rajasthan: घर से भागे जीजा-साली की कपिल सरोवर में डूबने से मौत

Rajasthan: घर से भागे जीजा-साली की कपिल सरोवर में डूबने से मौत

प्रेषित समय :16:49:48 PM / Sun, Aug 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बीकानेर. कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से शनिवार को युवक-युवती की मौत हो गई है. दोपहर में लोगों ने सरोवर में शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गोताखोरों के सहयोग से दोनों शवों को बाहर निकलवा कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतकों के पास मिली आईडी के आधार पर दोनों की पहचान हुई.

कोलायत थानाधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि युवक की पहचान सुजानदेसर मेघवालों का मोहल्ला निवासी केवलचंद पुत्र शिवराज नायक एवं युवती की पहचान सुरधना निवासी परताराम की पुत्री मनीषा नायक के रूप में हुई है.

दोनों घर से लापता थे

गंगाशहर थाने में 23 अगस्त को युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जबकि युवती की कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है. युवक 21 अगस्त से लापता था. युवक-युवती दूर के रिश्ते में जीजा-साली थे. शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. रविवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस के अनुसार युवक-युवती दोनों शादीशुदा है. युवक के एक बच्चा भी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, 7 बच्चों की मौत

राजस्थान: लूणी नदी बहा ले गई 3 दोस्तों को, 24 घंटों में करीब 12 लोगों की मौत

जबलपुर में पकड़े गए चाइना चाकू के 4 सौदागर, राजस्थान से 250 रुपए खरीदकर लाते यहां पर एक हजार रुपए में बेचते है

राजस्थान सफाई कर्मी के 24797 पदों पर भर्ती रद्द, 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

राजस्थान के इस समाज का बड़ा फैसला, शादी में नहीं बजेगा डीजे न मृत्युभोज पर बनेगी मिठाई, शराब पी तो खैर नहीं...