मछली ठेकेदार पर जानलेवा हमला, ऑफिस में लगाई आग करीब दस लाख का नुकसान

मछली ठेकेदार पर जानलेवा हमला

प्रेषित समय :15:22:39 PM / Thu, Aug 29th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ठाकुर कुमार सालवी 

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले मे घोसुंडा बांध पर कार्यरत ठेकेदार पर जानलेवा हमला करते हुए ऑफिस में आग लगाने का मामला सामने आया है जिसके चलते ठेकेदार को करीब दस का नुकसान होने का अनुमान है.घटना को लेकर ठेकेदार ने भदेसर थाने में मामला दर्ज करवाया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.जानकारी  के अनुसार भदेसर थाने मे रमेश खोकर पुत्र मूलाराम जाट निवासी नावा तहसील जिला डिडवाना ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह घोसुंडा बांध पर मछली ठेकेदार के अंतर्गत  सुपरवाइजर के रूप में कार्य कर रहा था. इसी दौरान रात्रि के समय भोई मंगरी निवासी भेरुलाल भोई,नारायण लाल भोई,विजय रावत सहित अन्य 15- 20 लोग हम सलाह होकर आये.उन्होंने आते ही चौकीदार विक्रम रायका,कान सिंह, बबलू मोंगिया आदि के साथ मारपीट की,ठेकेदार ने रिपोर्ट में बताया कि सभी आरोपित लोहे के सरिए लठ्ठ आधी लेकर आए और आते ही कार्यालय हमला करते हुए मारपीट की,इसके उपरांत ऑफिस एवं कार्यस्थल पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. उस दौरान प्रार्थी एवं उनके साथियों को जान से मारने की धमकी दी. प्रार्थी ने रिपोर्ट के अंतर्गत बताया कि पूर्व में भी इन लोगो ने उनकी गाड़ी तोड़कर मारपीट की थी जिसे लेकर भदेसर थाने में रिपोर्ट दी गई थी. पर कोई ठोस कार्यवाही न होने से इन लोगो के हौसले बुलंद हैं.
ज्ञात हो कि यह लोग मछली चोरी करने का काम करते हैं, घोसुंडा बांध पर शत्रुघन सिंह शेखावत नामक व्यक्ति का मछली का ठेका है. इस संबंध में भदेसर थानाधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि मामला घोसुंडा बांध में मछलियां चोरी प्रकरण से जुड़ा है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के भरतपुर में भारी बारिश से बड़ा हादसा, पोखर की पाल टूटी, 7 बच्चों की मौत

जबलपुर में पकड़े गए चाइना चाकू के 4 सौदागर, राजस्थान से 250 रुपए खरीदकर लाते यहां पर एक हजार रुपए में बेचते है

राजस्थान: लूणी नदी बहा ले गई 3 दोस्तों को, 24 घंटों में करीब 12 लोगों की मौत

राजस्थान सफाई कर्मी के 24797 पदों पर भर्ती रद्द, 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

राजस्थान के इस समाज का बड़ा फैसला, शादी में नहीं बजेगा डीजे न मृत्युभोज पर बनेगी मिठाई, शराब पी तो खैर नहीं...