मुंबई. छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने का मामला तूल पकड़ने के बाद शुक्रवार 30 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने माफी मांग कर लोगों के गुस्से को शांत करने की कोशिश की. पीएम मोदी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र में आया तो सबसे पहले शिवाजी महाराज से मूर्ति गिरने के लिए माफी मांगी. मैं उन लोगों से भी माफी मांगता हूं जो इस घटना से आहत हुए हैं.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी, महाराष्ट्र यात्रा पर थे. पालघर पहुंचे प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने से काफी लोग आहत हुए हैं. जब मैं यहां पहुंचा तो मैंने सबसे पहले शिवाजी से मूर्ति गिरने पर माफी मांगी. मैं उन लोगों से भी माफी मांगता हूं जो इस घटना से आहत हुए हैं. जो लोग छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना देवता मानते हैं और उन्हें बहुत दुख पहुंचा है, मैं उनसे सिर झुकाकर माफी मांगता हूं. हमारे मूल्य अलग हैं. हमारे लिए हमारे देवता से बड़ा कुछ नहीं है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने की घटना पर अजित पवार ने महाराष्ट्र के लोगों से माफी मांगी
रेपिस्ट पेरोल पर छूटे, महाराष्ट्र रवाना, इलाज के लिए मिली 7 दिन की पैरोल
उद्धव ठाकरे ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र बंद वापस लिया
नेपाल- नदी में गिरी महाराष्ट्र के यात्रियों की बस, 27 की मौत, 40 से ज्यादा लोग सवार थे
Public Poll: महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार
बदलापुर घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार का फैसला, सभी स्कूलों को CCTV कैमरे लगाने के निर्देश